• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

27 जून को री-रिलीज होगी 'उमराव जान', डायरेक्टर मुजफ्फर बोले- 'लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है फिल्म'

Umrao Jaan will be re-released on 27th June, director Muzaffar said- The film is still alive in the hearts of people - Bollywood News in Hindi

मुंबई । साल 1981 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' 27 जून को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने कहा कि उमराव जान आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। इसमें महिला किरदारों को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है। अली ने बताया कि कैसे यह फिल्म आज भी लोगों के दिल को छूती है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म औरतों की जिंदगी, उनकी संस्कृति और उनके अंदर की खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से पेश करती है। मुजफ्फर अली ने कहा, ''उमराव जान' को करीब तीन पीढ़ियों ने दिल से सम्मान दिया है। ये अपने समय से काफी आगे की फिल्म थी।''
यह फिल्म आज भी क्यों लोगों को पसंद आती है?, इस पर उन्होंने कहा, ''इस फिल्म में जो जुनून, जुड़ाव और बारीकियों का ध्यान रखा गया है, वही इसे खास बनाता है। यह सिर्फ किसी जगह या संस्कृति की पहचान नहीं है, बल्कि महिलाओं की पहचान है। रेखा की अदाकारी बहुत ही बेहतरीन है, जो हर किसी के दिल को छू जाती है। यह उनके करियर का एक ऐसा किरदार है जिसे देखकर दर्शक अपने जीवन के पलों को महसूस करते हैं।''
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'उमराव जान' 27 जून को थिएटर में फिर से रिलीज हो रही है। इस रिलीज की घोषणा के साथ एक खास कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च की गई है, जिसमें फिल्म के पीछे की अनदेखी बातें और खास जानकारियां शामिल हैं। इस बुक में दुर्लभ तस्वीरें, कॉस्ट्यूम डिजाइन के स्केच, खूबसूरत कॅलिग्राफी, शायरी और सेट से जुड़े निजी यादें शामिल हैं।
पीवीआर आईनॉक्स ने इंस्टाग्राम पर री-रिलीज की घोषणा करते हुए लिखा, ''शानदार, प्यार और हमेशा याद रहने वाले गाने... 'उमराव जान' को देखिए शानदार 4के क्वालिटी में, यह फिल्म नई तरह से सुधार कर फिर से लाई गई है। 'उमराव जान' 27 जून को पीवीआर आईनॉक्स में रि-रिलीज हो रही है।''
फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बारे में रेखा ने पहले कहा था, "उमराव जान सिर्फ एक फिल्म नहीं है जिसमें मैंने काम किया है, वह मेरे भीतर रहती है, मेरे जरिए सांस लेती है, आज भी। उस समय, हमें उम्मीद नहीं थी कि ये इतनी पसंद की जाएगी। वर्षों तक छाई रहेगी और यह भारतीय सिनेमा की आत्मा में धीरे-धीरे समा जाएगी। इसे बड़े पर्दे पर वापस आते देखना एक पुराने प्रेम पत्र को नई पीढ़ी द्वारा खोले जाने जैसा है। मेरा दिल भर आया है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Umrao Jaan will be re-released on 27th June, director Muzaffar said- The film is still alive in the hearts of people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: director muzaffar, umrao jaan, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved