बच्चे किसी के भी हो वो सभी के आंखों के तारे और दुलारे होते हैं। लेकिन अगर ये बच्चे किसी स्टार के लिए तो और दुलारे हो जाते है। करणवीर सिंह वोहरा जुड़वा बेटियां इन दिनों सभी की आंखों का तारा है। पिछले साल की अक्टूबर करणवीर के जुडवां बेटियों का जन्म हुआ है। अब वह सात महीने की हो गई है। करणवीर की बेटियों के कई बेस्ट फ्रेंड्स इनदिनों टीवी इंडस्ट्री से ही है। बता दें कि करण की बेटियों से मिलने अब तक टीवी की दुनियां से कई स्टार्स जा चुके है। जिसमे मौनी रॉय, निया शर्मा और सुरभि ज्योति तो करणवीर की दोनों बेटियों को अपना दिल दे चुकी है। कुछ दिनों पहले करणवीर से मिलने उनकी बेटी और बीवी नागिन के पहुंचीं जहां पर दोनों ने काफी टाइम बाकी एक्टर्स और एक्ट्रेस के साथ स्पेंड किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह को चिढ़ाया तो मिला करारा जवाब
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार दिशा वकानी दूसरी बार बनीं मां
अपने बेटे को डेयरडेविल के रूप में देखना चाहते हैं मोहित मलिक
Daily Horoscope