मुंबई। अभिनेता तुषार कपूर ने मंगलवार को बॉलीवुड में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। उनकी पहली फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' इसी तारीख को साल 2001 में रिलीज हुई थी। तुषार ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसे सतीश कौशिक ने निर्देशित किया था। फिल्म में अभिनेता के साथ करीना कपूर भी थीं। फिल्म के पोस्टर और ओपेनिंग वीक के टिकट की तस्वीरों को उन्होंने आज भी संजोकर रखा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ तुषार लिखते हैं, "हैशटैगमुझेकुछकहनाहै के 20 साल..बुलंदियों ने सिखाया कि मेहनत संग लाई है और असफलताओं ने सीख दी। हैशटैगमुझेकुछकहनाहै से हैशटैगलक्ष्मी, लगता है कि इस सफर की शुरूआत अभी हुई है। मुझे स्वीकारने, बेपनाह प्यार देने और कभी न खत्म होने वाले संघर्ष का आभारी हूं। कोई अफसोस नहीं है क्योंकि फिल्मी दुनिया में तो उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और अभी तो लंबा रास्ता तय करना है।" (आईएएनएस)
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद इलियाना ने शेयर की बॉयफ्रेंड की पहली झलक
बेटी सोनाक्षी के जन्मदिन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा इमोशनल नोट
तमन्ना स्टारर 'जी करदा' 15 जून को ओटीटी पर होगी रिलीज
Daily Horoscope