ममूट्टी की फिल्म 'टर्बो' 23 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म प्रदर्शन से पूर्व ही दर्शकों का इसके प्रति
उत्साह नजर आ रहा था जो प्रदर्शन के दिन बेहतरीन कारोबार में बदल गया। फिल्म ने
शुरूआती चार दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबारी आंकड़े पेश लेकिन उसके बाद
फिल्म के कारोबार में लगातार गिरावट का दौर जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मलयालम फिल्म 'टर्बो' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.25 करोड़ रुपए से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 3.7 करोड़ कमाए तो तीसरे दिन इसका कलेक्शन 4.05 करोड़ रुपए रहा। चौथे दिन 'टर्बो' ने 4.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं वर्किंग डे होने के चलते पांचवें दिन फिल्म 2.3 करोड़ ही बटोर सकी।
'टर्बो' के छठे दिन के आंकड़े पांचवें दिन से भी कम रहे हैं। फिल्म अब तक 1.52 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। ये फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। अपने 6 दिन के सफर में टर्बो ने बॉक्स ऑफिस पर अब
तक कुल मिलाकर 22.17 करोड़ का कारोबार किया है। इन आंकड़ों को देखने के बाद
निर्माताओं का मायूस होना लाजिमी है क्योकि फिल्म को 70 करोड़ के बजट में बनाया गया
है। लागत निकालने के लिए अभी उसे 50 करोड़ का कारोबार और करना है जो मुश्किल नजर आ
रहा है।
वर्ल्डवाइड 'टर्बो' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 50 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब है। 5 दिनों में 'टर्बो' ने दुनिया भर में 48 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। अगर ममूट्टी की फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो ये इस साल की 7वीं 50 करोड़ मलयालम फिल्म बन जाएगी। इससे पहले 'आडुजीवितम', 'ब्रह्मायुगम', 'आवेशम' और 'मंजुम्मेल बॉयज' ने वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त
की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित 'टर्बो' का बजट 70 करोड़ रुपए है। फिल्म को लीड एक्टर ममूट्टी ने ही प्रोड्यूस किया है। वहीं व्यसाख ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो ममूट्टी के अलावा सुनील वर्मा, अंजना जयप्रकाश, कबीर दूहन सिंह और राज बी शेट्टी भी फिल्म का हिस्सा हैं।
धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
वर्ष 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में आएगी हाउसफुल 5
महाभारत की द्रोपदी रूपा गांगुली सड़क पर कर रही थी प्रदर्शन, हुई गिरफ्तार
Daily Horoscope