सलमान खान की आगामी फिल्म ट्यूबलाइट का गुरुवार 20 अप्रैल को दूसरा पोस्टर जारी कर दिया गया है। 19 अप्रैल को इसका पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति पीठ किए हुए खडा है और जारी किए गए दूसरे पोस्टर में सलमान खान के अलावा एक युद्ध दृश्य भी दिखाया गया है। सलमान खान ने चैकदार शर्ट के साथ आधी बांहों का स्वेटर पहन रखा है, गले में जूते लटका रखे हुए सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं। पहले पोस्टर की तरह ही इस पोस्टर में भी लिखा है, क्या तुम्हें यकीन है? पोस्टर में सलमान खान का चेहरा मासूमियत भरा नजर आ रहा है। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस वर्ष ईद के मौके पर 23 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। 25 जून रविवार को ईद है, जिसके कारण इसे ईद से दो दिन पहले शुक्रवार को ही प्रदर्शित किया जा रहा है। वैसे भी ईद पर फिल्मों का प्रदर्शन तभी होता है जब ईद बुधवार या गुरुवार को पडती है। कबीर खान की सलमान खान के साथ यह तीसरी फिल्म है इससे पहले वे सलमान खान को लेकर ‘एक था टाइगर’ (2012) और ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) का निर्देशन कर चुके हैं। बुधवार 18 अप्रैल को इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें धुप्प-धुप्प करती ट्यूबलाइट को जल जा, जल जा कहकर बुलाते हैं।
तीन साल बाद फिर कश्मीर की वादियों में पहुंचे दबंग खान
बर्थडे स्पेशल:अरिजीत सिंह हैं प्यार का दूसरा नाम..
संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू का शानदार टीजर रिलीज...
Daily Horoscope