रणबीर कपूर और रश्मिका
मंदाना की फिल्म 'एनिमल'
में तृप्ति डिमरी ने महफिल लूट
ली। उनका छोटा सा
किरदार दर्शकों के जेहन में
इस कदर छप गया
कि थिएटर से निकलने के
बाद कई लोग रश्मिका
से ज्यादा तो तृप्ति डिमरी
की बातें करते नजर आए।
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल'
ने तृप्ति को रातोरात नेशनल
क्रश बना दिया। अब
IMDb की वैलेंटाइन वीक लिस्ट में
भी तृप्ति डिमरी ने पहली पोजिशन
पाकर बता दिया है
कि उनके करियर का
ग्राफ अब लगातार ऊपर
जाने वाला है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाहिद कपूर को मिली
7वीं पोजिशन
हर महीने IMDb के पोर्टल पर
दुनिया भर के 200 मिलियन
से ज्यादा यूजर्स आते हैं और
इनकी वोटिंग-रिएक्शन के आधार पर
वैलेंटाइन वीक के दौरान
सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे सेलेब्रिटीज की
लिस्ट बनाई गई। पब्लिक
वोटिंग के आधार पर
बनी इस लिस्ट में
'एनिमल' की भाभी 2 यानि
तृप्ति डिमरी नंबर 1 पोजिशन मिली है। लिस्ट
में 'तेरी बातों में
ऐसा उलझा जिया' फेम
एक्टर शाहिद कपूर 7वें नंबर पर
हैं।
लिस्ट में पूनम पांडे
और रजनीकांत भी
अपनी मौत का झूठा
ड्रामा करके पिछले दिनों
जमकर क्रिटिसाइज हुईं एक्ट्रेस पूनम
पांडे को IMDb की इस लिस्ट
में 8वीं पोजिशन मिली
है और लिस्ट में
23वें नंबर पर रही
हैं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर। इसके
आगे साउथ के कई
स्टार्स के नामों को
लिस्ट में जगह मिली
है। उदाहरण के लिए धनुष,
राम चरण, महेश बाबू
और रजनीकांत जैसे नाम इस
लिस्ट में शामिल हैं।
लिस्ट में सबसे नीचे
रहे ये पॉपुलर एक्टर
लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर
वरुण धवन को 49वीं
पोजिशन मिली है जो
कि कुछ लोगों के
लिए थोड़ी शॉकिंग हो सकती है।
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बुलबुल'
के जरिए तृप्ति डिमरी
को पहली बार फेम
मिला था। साल 2020 में
आई इस फिल्म में
उन्होंने लीड रोल प्ले
किया था। आप इस
फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म
NETFLIX पर एन्जॉय कर सकते हैं।
इसके पहले तृप्ति मॉम,
पोस्टर बॉयज, और लैला मजनू
फिल्म में भी नजर
आ चुकी हैं।
संजय दत्त ने 65 की उम्र में फिर से की शादी, तस्वीर वायरल
क्या देवरा के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होगी वेट्टैयन: द हंटर, एडवांस में मचाई धूम
"भूल भुलैया 3" की स्टारकास्ट ने जयपुर में मचाया धमाल : राजमंदिर सिनेमा में ट्रेलर रिलीज, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी का जलवा
Daily Horoscope