• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IMDb की वैलेंटाइन वीक लिस्ट में पहली पोजिशन पर रही तृप्ति डिमरी

Trupti Dimri was at first position in IMDbs Valentine Week list - Bollywood News in Hindi

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' में तृप्ति डिमरी ने महफिल लूट ली। उनका छोटा सा किरदार दर्शकों के जेहन में इस कदर छप गया कि थिएटर से निकलने के बाद कई लोग रश्मिका से ज्यादा तो तृप्ति डिमरी की बातें करते नजर आए। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ने तृप्ति को रातोरात नेशनल क्रश बना दिया। अब IMDb की वैलेंटाइन वीक लिस्ट में भी तृप्ति डिमरी ने पहली पोजिशन पाकर बता दिया है कि उनके करियर का ग्राफ अब लगातार ऊपर जाने वाला है।
शाहिद कपूर को मिली 7वीं पोजिशन

हर महीने IMDb के पोर्टल पर दुनिया भर के 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स आते हैं और इनकी वोटिंग-रिएक्शन के आधार पर वैलेंटाइन वीक के दौरान सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे सेलेब्रिटीज की लिस्ट बनाई गई। पब्लिक वोटिंग के आधार पर बनी इस लिस्ट में 'एनिमल' की भाभी 2 यानि तृप्ति डिमरी नंबर 1 पोजिशन मिली है। लिस्ट में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फेम एक्टर शाहिद कपूर 7वें नंबर पर हैं।

लिस्ट में पूनम पांडे और रजनीकांत भी

अपनी मौत का झूठा ड्रामा करके पिछले दिनों जमकर क्रिटिसाइज हुईं एक्ट्रेस पूनम पांडे को IMDb की इस लिस्ट में 8वीं पोजिशन मिली है और लिस्ट में 23वें नंबर पर रही हैं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर। इसके आगे साउथ के कई स्टार्स के नामों को लिस्ट में जगह मिली है। उदाहरण के लिए धनुष, राम चरण, महेश बाबू और रजनीकांत जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

लिस्ट में सबसे नीचे रहे ये पॉपुलर एक्टर
लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को 49वीं पोजिशन मिली है जो कि कुछ लोगों के लिए थोड़ी शॉकिंग हो सकती है। अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बुलबुल' के जरिए तृप्ति डिमरी को पहली बार फेम मिला था। साल 2020 में आई इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म NETFLIX पर एन्जॉय कर सकते हैं। इसके पहले तृप्ति मॉम, पोस्टर बॉयज, और लैला मजनू फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trupti Dimri was at first position in IMDbs Valentine Week list
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: trupti dimri was at first position in imdbs valentine week list, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved