मुंबई। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया। ट्रेलर में कार्तिक सत्यप्रेम के रोल में हैं। सत्यप्रेम एक गुजराती व्यक्ति है और शादी करने के लिए बेताब है। वह कथा नाम की लड़की से मिलता है, जिसका किरदार कियारा ने निभाया है। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। फिल्म को इसका शीर्षक इसके प्रमुख पात्रों और उनकी प्रेम कहानी से मिला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रेलर लगभग तीन मिनट का है। इसमें सत्या की बहन जैसे कई गुदगुदाने वाले डायलॉग बोलती हैं, जैसे- अरे इंटरनेट पे इसको फॉलोअर्स नहीं मिलते, लड़की क्या मिलेगी।
ट्रेलर का एक अन्य आकर्षण कार्तिक का डायलॉग है, मैं वर्जिन हूं, मैने सोचा अपनी बायदी के लिए अपने आपको सेव करके रखता हूं।
ये सभी उदाहरण ट्रेलर को रोमांस से भरपूर फैमिली एंटरटेनर बनाते हैं। हालांकि, ट्रेलर एक ऐसे सच के जिक्र के साथ रास्ता बदल देता है, जो सत्या और कथा दोनों की जिंदगी बदल देगा।
इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का गाना 'नसीब से' रिलीज किया था, जिसकी कुछ झलकियां ट्रेलर में भी देखी जा सकती हैं।
एनजीई और नमह पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'सत्यप्रेम की कथा' का निर्देशन समीर विदवान्स ने किया है और इसमें गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी हैं। यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में डेब्यू करने के लिए तैयार है।(आईएएनएस)
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope