• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुष्पा की याद दिलाता है नानी की फिल्म दासरा का ट्रेलर, पैन इंडिया होगी रिलीज

दक्षिण भारतीय फिल्मकार अब अपनी फिल्मों को पैन इंडिया के तौर पर प्रदर्शित कर रहे हैं। इसके लिए वे हिन्दी सिनेमा के निर्माताओं, वितरकों का सहयोग ले रहे हैं। हाल ही में तेलुगू सुपर सितारे, जिन्हें नैचुरल स्टार की उपाधि दी गई है, नानी की फिल्म दासरा का ट्रेलर जारी किया गया है। यह फिल्म तेलुगू के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिन्दी भाषा में प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म को पूरे भारत में आगामी 30 मार्च को प्रदर्शित किया जा रहा है, जहाँ इसका मुकाबला अजय देवगन की भोला से होगा जो स्वयं तेलुगू फिल्म कैथी से प्रेरणा लेकर हिन्दी में बनाई गई है।
इस फिल्म का ट्रेलर नवाबों के शहर लखनऊ से जारी किया गया है। सुपरस्टार नानी और कीर्थि सुरेश इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा में हैं। फिल्म में नानी का लुक एकदम रॉ और रस्टिक है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भी काफी बज बना हुआ है। मेकर्स नानी और कीर्थि सुरेश की इस फिल्म को 30 मार्च के दिन सिल्वर स्क्रीन पर लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज के ठीक 15 दिन पहले तेलुगु स्टार नानी और कीर्थि सुरेश की इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में सुपरस्टार नानी का लुक काफी हद तक अल्लू अर्जुन की पुष्पा के लुक से मैच करता है। ये कंपेरिजन उस वक्त से ही हो रहा है जब से मेकर्स ने नानी का फस्र्ट लुक जारी किया था। साथ ही कीर्थि सुरेश भी बिल्कुल ग्रामीण महिला की तरह नजर आईं हैं। जारी हुआ फिल्म का ट्रेलर भी एक्शन, डायलॉग्स और लुक से अल्लू अर्जुन की पुष्पा की ही याद दिलाता है।

खास बात ये है कि इतनी सारी समानताएं होने के बाद भी नानी की फिल्म दासरा का ट्रेलर दर्शकों का दिल जीतता दिख रहा है। जिसके बाद लोग जमकर इस फिल्म के ट्रेलर पर कमेंट्स कर रहे हैं। इस फिल्म को निर्देशक श्रीकांत उडेला ने बनाया है। जबकि, इसे एसएलवी सिनेमाज बैनर के तले बनाया गया है। फिल्म को एए फिल्म्स और स्टार स्टूडियोज मिलकर डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trailer of Nanis film Dasara reminds of Pushpa, to be released pan India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: trailer of nanis film dasara reminds of pushpa, to be released pan india, allu arjun, rashmika mandana, sukumar, pushpa the rise, dasara, nani, first pen india release, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved