अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये रेस्क्यू थ्रिलर फिल्म रियल लाइफ कहानी पर आधारित है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं। फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा जसवंत सिंह गिल की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस फिल्म में दिखाया गया है कि खदान में काम कर रहे मजदूरों की जान खतरे में हैं। जहां एक तरफ लोग ये मान लेते हैं कि, मजदूर मर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ जसवंत सिंह गिल बने अक्षय कुमार हर मुमकिन कोशिश करके लोगों की जान बचाने में लग जाते हैं। जब मदद लेकर वो थक जाते हैं तब वो खुद खदान में जाने का फैसला लेते हैं।
मिशन रानीगंज सच्ची घटना पर बेस्ड
ये फिल्म रियल कहानी पर आधारित फिल्म है। 34 साल पहले नवंबर 1989 में वेस्ट बंगाल में रानीगंज के कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। ये अब तक का सबसे खतरनाक कोयला हादसा था।
इस हादसे में अमृतसर के इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अकेले 65 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाला था। 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' इसी हादसे की कहानी बयां करती है।
फिल्म की कास्टिंग
इस फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी नजर आएंगे।
धर्मेंद्र ने पहना फैन्स का गिफ्ट किया हुआ साफा
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को रश्मिका मंदाना ने दिया करारा जवाब
इमरान के साथ अपने पहले किसिंग सीन पर बोली तनुश्री दत्ता
Daily Horoscope