चेन्नई । निर्देशक विष्णु जी राघव की बहुप्रतीक्षित मलयालम कोर्ट रूम ड्रामा 'वाशी' का ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म की टीम में टोविनो थॉमस और कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने कहा, "माधवी और एबी की दुनिया को अपने दिल से पेश करना !! वाशी का ट्रेलर अब बाहर है।"
कीर्ति और टोविनो दोनों ही फिल्म में वकील की भूमिका में हैं। जबकि कीर्ति ने माधवी की भूमिका निभाई है, टोविनो ने एबिन मैथ्यू नामक एक चरित्र निभाया है।
कीर्ति सुरेश के पिता जी सुरेश कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म की छायांकन नील डीकुन्हा ने की है और संगीत कैलास ने दिया है।
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर याकसन और नेहा का है और कला साबू मोहन की है।
यह फिल्म, जो एक आकर्षक कोर्टरूम ड्रामा होने का वादा करती है, 17 जून को स्क्रीन पर आने वाली है।
--आईएएनएस
बदली 'मालिक' की रिलीज डेट, अब इस दिन देखने को मिलेगा राजकुमार राव का रौब और रुतबा
ऋतिक को पसंद आया कुणाल का ‘ज्वेल थीफ’ वाला ‘पुलिस’ लुक, तारीफ में कह दी ये बात
कैसे मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत और रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड को अंदर से बदल दिया
Daily Horoscope