• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पठान के बाद वर्ष की दूसरी 100 करोड़ी होगी TJMM, 82 करोड़ पर पहुँची

वर्ष 2023 में हिन्दी सिनेमा को पहली 500 करोड़ी फिल्म पठान के रूप में मिली। पठान के जरिये शाहरुख खान ने बड़े परदे पर जबरदस्त वापसी की। उनकी इस वापसी ने विश्व भर में भारतीय सिनेमा का डंका बजाने में सफलता प्राप्त की। इस वर्ष की पहली सफलता के बाद बॉक्स ऑफिस को दूसरी बड़ी सफलता (हालांकि यह पठान के सामने बौनी है) तू झूठी मैं मक्कार के रूप में मिली है। अपने प्रदर्शन के 7 दिन पूरे कर चुकी यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 82 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो गई है। बताया जा रहा है कि तू झूठी मैं मक्कार ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5.50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने प्रदर्शन के 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी गति से कमाई करते हुए स्वयं को 70 करोड़ के पार पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली थी। फिल्म के कारोबार में सोमवार और मंगलवार को जबरदस्त गिरावट आई। हालांकि यह गिरावट आना तय था, क्योंकि सोमवार से गुरुवार पूरी तरह से वर्किंग डे रहता है जिसके चलते दर्शक सिनेमाघरों की ओर रुख कम करते हैं। सोमवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.05 करोड़ और मंगलवार को इस फिल्म ने 5.50 करोड़ की कमाई करते हुए स्वयं को 81.79 करोड़ तक पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है।

पहला दिन, बुधवार—15.73 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, गुरूवार—10.34 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शुक्रवार—10.52 करोड़ रुपये
चौथा दिन, शनिवार—16.47 करोड़ रुपये
पांचवा दिन, रविवार—17.08 करोड़ रुपये
छठा दिन, सोमवार—6.05 करोड़ रुपये
सातवाँ दिन, मंगलवार—5.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई = 81.79 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस पर जिस गति से तू झूठी मैं मक्कार प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म आने वाले रविवार को स्वयं को 100 करोड़ के क्लब में शामिल करवाने में सफल हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो यह रणबीर कपूर लगातार दूसरी ऐसी फिल्म होगी जो 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। इससे पहले उन्होंने गत वर्ष ब्रह्मास्त्र दी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

रणबीर कपूर अब अगस्त माह में दर्शकों के सामने एनिमल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह दे चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा कर रह हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगे। ये फिल्म इन दिनों शूटिंग स्टेज पर है। इस फिल्म के बाद रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र 2 भी चर्चा में हैं।

नोट—बॉक्स ऑफिस नंबर अनुमानों और विभिन्न स्रोतों पर आधारित हैं। खास खबर डॉट कॉम द्वारा स्वतंत्र रूप से नंबरों की पुष्टि नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-TJMM will be the second 100 crores of the year after Pathan, reached 82 crores
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tjmm will be the second 100 crores of the year after pathan, reached 82 crores, shahrukh khan, luv ranjan, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved