मुंबई। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने सीरीज 'होस्टेजेस' में डॉ. मीरा आनंद के अपने किरदार को कोरोना के योद्धाओं को प्रति समर्पित किया है, जो देश में फैली कोविड-19 महामारी के बीच सबकी रक्षा कर रहे हैं। टिस्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को साझा किया, जिसमें वह एक डॉक्टर के अवतार में नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैशटैगहोस्टेजस में हैशटैगडॉमीराआनंद स्टार प्लस पर आज रात 10:30 बजे से..मैं बेहद ही विनम्रतापूर्वक इस किरदार को प्रथम उत्तरदाताओं - चिकित्सकों, नर्सो, हॉस्पिटल कर्मियों, वितरण व रसद विभाग के कर्मचारियों को समर्पित करती हूं..यह हमारी टीम की तरफ से आपके मनोरंजन का एक छोटा सा प्रयास है।"
'होस्टेजेस' सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित एक क्राइम थ्रिलर है। यह इसी नाम से बनी एक इजरायली सीरीज का आधिकारिक रुपांतरण है। इसमें रोनित रॉय, प्रवीन डबास, आशिम गुलाटी और मोहन कपूर जैसे कलाकार भी हैं। (आईएएनएस)
सई पल्लवी-स्टारर 'गार्गी' 15 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार
अभिनेता विशाल नई फिल्म 'लट्ठी' के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
बहुभाषी अभिनेत्री पवित्रा लोकेश ने पीछा करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
Daily Horoscope