‘हीरोपंती’ के जरिए बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वाले ‘हीरो’ सुपुत्र टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ जुलाई माह में प्रदर्शित होने वाली है। साजिद नाडियाडवाला के बैनर से अलग होने के बाद लेखक निर्देशक साबिर खान ने अपनी अगली फिल्म मुन्ना माइकल का निर्माण विक्की राजानी के साथ किया है। साबिर की टाइगर के साथ यह तीसरी फिल्म है इससे पहले वे उनके साथ ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ बना चुके हैं। ‘मुन्ना माइकल’ 21 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है, पहले यह फिल्म 7 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली थी। कहा जा रहा है कि अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि टाइगर श्रॉफ ने इसलिए बदलवायी है क्योंकि 7 जुलाई को हॉलीवुड की सुप्रसिद्ध सीरीज स्पाइडरमैन की अगली फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। स्पाइडरमैन सीरीज भारत में भी खासी लोकप्रिय है। जब से ‘स्पाइडर मैन होमकमिंग’ का ट्रेलर जारी किया गया है, तभी से यह भारतीय दर्शकों के जेहन में छायी हुई है।
ऑस्ट्रेलियाई शहर मेलबर्न के बारे में परिणीति बोलीं ऐसा
सुभाष घई ने ‘संजू’ में रणबीर कपूर की भूमिका के लिए कहा...
सभी प्रकार के मेन्सवीयर रेंज का प्रचार करेंगे दिलजीत दोसांझ
Daily Horoscope