मुंबई। फिल्म ‘बागी 2’ के नए गाने में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी भांगड़ा करते नजर आएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म के गाने ‘मुंडिया तो बच के’ में टाइगर और दिशा पटानी भांगड़ा कर रहे हैं।
पिछले महीने मुंबई के स्टूडियो में इस गाने को फिल्मा चुके अहमद खान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हर कोई पंजाबी गानों को नया रूप दे रहा है और ‘काला चश्मा’, ‘तेरी तो, तेरी तो, हमेशा याद सतावे’ आदि जैसी गानों से पहले रिलीज हुआ ‘मुंडिया तो बच के’ पंजाबी गानों की शान रहा है। चूंकि मुझे भी एक गाने को रिक्रिएट करना था तो मैंने इस गाने को चुना।’
अहमद खान ने कहा, ‘‘हमने इस गाने की हुक लाइन को बरकरार रखा है और गिनी दीवान ने गीत के पंजाबी लिरिक्स को हिंदी में तब्दील किया है।
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
सालार: 70 करोड़ में बिके विदेशी अधिकार, RRR और Leo के बाद 3री सबसे बड़ी ब्रिकी
अर्जुन कपूर ने 'की एंड का' के पूरे 7 साल होने का मनाया जश्न, करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर
Daily Horoscope