पठान में सिद्धार्थ आनन्द ने सलमान खान का टाइगर और पठान का रीयूनियन वाला दृश्य सिनेमाघरों में तूफान बरपाने वाला था। इस दृश्य को देखते हुए दर्शकों ने सिनेमाघरों को तालियों और सीटियों से गुंजायमान कर दिया था। अब ऐसी ही तैयारी सलमान खान अभिनीत टाइगर सीरीज की 3री फिल्म टाइगर-3 में की जा रही है। जहाँ पर हम पठान को टाइगर को बचाते हुए देखेंगे। बताया जा रहा है कि पठान के रूप में शाहरुख खान टाइगर-3 में जबरदस्त एक्शन के साथ सलमान खान उर्फ टाइगर को जेल से बचाते हुए दिखेंगे। पठान में यही दृश्य रेल सीक्वेंस पर था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉक्स ऑफिस वल्र्ड वाइड के अनुसार, एक जेल सीक्वेंस है जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ आएंगे। यह पता चला है कि उस विशेष क्रम में, सलमान अपने मिशन में फंस जाएंगे और फिर पठान के रूप में शाहरुख टाइगर को बचाने के लिए शानदार एंट्री करेंगे। पठान के ट्रेन सीक्वेंस की तरह, यह बड़े पर्दे पर आग लगाने और एक यादगार रीयूनियन बनने की उम्मीद है।
टाइगर-3 यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। इससे पहले इस यूनिवर्स की 4 फिल्में—एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान को हम देख चुके हैं। इस यूनिवर्स की इन चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि इस यूनिवर्स की पहली फिल्म एक था टाइगर वर्ष 2012 में प्रदर्शित हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान का था।
आदित्य चोपड़ा ने जब इसके दूसरे भाग को बनाने के लिए कबीर खान से कहा था तो उन्होंने यह कहते हुए स्पष्ट इंकार कर दिया था कि इसका दूसरा भाग नहीं बन सकता। आदित्य ने इसकी जिम्मेदारी अली अब्बास जफर को दी जो सलमान खान को सुल्तान में निर्देशित कर चुके थे। अब टाइगर सीरीज के 3रे भाग को मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। यह फिल्म इस वर्ष दीपावली के मौके पर प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ एक बार फिर से जोया के रूप में वापसी करेंगी, वहीं खलनायक के रूप में इमरान हाशमी नजर आएंगे। कुछ दिन पूर्व टाइगर-3 से इमरान हाशमी का वीडियो लीक हुआ था, जिसने दर्शकों में सनसनी पैदा कर दी थी।
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
सालार: 70 करोड़ में बिके विदेशी अधिकार, RRR और Leo के बाद 3री सबसे बड़ी ब्रिकी
अर्जुन कपूर ने 'की एंड का' के पूरे 7 साल होने का मनाया जश्न, करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर
Daily Horoscope