• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीन मिनट की स्क्रिप्ट, एक घंटे की फैशन क्लास, फराह खान ने सुनाया जैकी श्रॉफ से जुड़ा किस्सा

Three minutes of script, one hour of fashion class, Farah Khan narrates an anecdote related to Jackie Shroff - Bollywood News in Hindi

मुंबई, । कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान ने खुलासा किया कि उन्होंने जैकी श्रॉफ को 'हैप्पी न्यू ईयर' की स्क्रिप्ट महज तीन मिनट में ही समझा दी थी, क्योंकि वह स्क्रिप्ट से ज्यादा फिल्म में क्या पहनेंगे, उनका लुक कैसा होगा, यह जानने के लिए उत्सुक थे।
फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टर विजय वर्मा के साथ नजर आईं, जहां दोनों ने साथ में डोसा बनाया और विजय के नए घर के बारे में बात की।

बातचीत के दौरान फराह ने विजय से पूछा कि क्या वह अपना 'स्टाइल पोर्शन' बढ़ाना चाहते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ''पता नहीं। शायद जब मैं टीनएजर था, तब मेरे मन में ऐसा कुछ करने का सपना था। लेकिन फिर जिंदगी में बहुत कुछ हुआ और मुझे वही सब अच्छा लगने लगा।''

फराह ने पूछा, ''आप फैशन के लिए किसको फॉलो करते हैं?'' इस पर जवाब देते हुए विजय ने कहा कि उनके लिए हमेशा से शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ ही फैशन आइकन रहे हैं।

उन्होंने कहा, ''मुझे हमेशा से शाहरुख खान सर का खुद को पेश करने का तरीका बेहद पसंद है। वह बहुत कैज़ुअल रहते हैं, लेकिन उनका खुद का एक जबरदस्त स्टाइल है। वहीं, जैकी श्रॉफ का तो बहुत ही यूनिक और मजेदार स्टाइल है।''

पुरानी यादों को ताजा करते हुए फराह खान ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में जैकी श्रॉफ के साथ काम करने का मजेदार किस्सा बताया।

फराह ने कहा, ''मैं 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए जग्गू दा के पास गई थी, उन्होंने मुझसे स्क्रिप्ट नहीं मांगी। मैंने कहा कि मैं तीन मिनट में कहानी बता देती हूं। लेकिन, उन्होंने कहा- 'मुझे बस ये बताओ कि मुझे कौन से कपड़े पहनने हैं।''

फराह ने आगे हंसते हुए कहा कि इसके बाद उन्होंने जैकी को एक घंटे तक समझाया कि फिल्म में उनकी स्टाइल और कपड़े कैसे होंगे।

'हैप्पी न्यू ईयर' एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में कई मशहूर कलाकार दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह और जैकी श्रॉफ एक साथ नजर आए।

फिल्म में शाहरुख ने चार्ली नाम के चोर का किरदार निभाया है। वह एक ऐसा गैंग बनाता है, जिसमें सभी लोग डांस नहीं जानते, लेकिन सब मिलकर दुबई के एक होटल में होने वाली डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं। उनका असली मकसद सिर्फ डांस करना नहीं होता, बल्कि हीरे की चोरी होता है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने विलेन का रोल निभाया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three minutes of script, one hour of fashion class, Farah Khan narrates an anecdote related to Jackie Shroff
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farah khan, jackie shroff, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved