भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित
अवॉर्ड सेरेमनी में से एक
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड को 23 साल हो गए।
इस साल ये फिल्म
फेस्टिवल अबू धाबी के
यास आईलैंड में आयोजित हुआ।
हर साल की तरह
इस साल भी हिंदी
सिनेमा में बेस्ट परफॉर्मेंस
के लिए सेलिब्रिटीज को
सम्मानित किया गया। 26 मई
और 27 मई को आयोजित
हुआ आईफा 2023 को पहले दिन
फराह खान और राजकुमार
राव ने होस्ट किया,
जबकि दूसरे दिन विक्की कौशल
और अभिषेक बच्चन ने होस्ट बनकर
महफिल में चार-चांद
लगाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आइए आपको बताते हैं
कि किन्हें कौन सा अवॉर्ड
मिला है।
बेस्ट पिक्चर
फिल्म दृश्यम-2 को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला,
जिसका क्रेडिट भूषण कुमार, कृष्ण
कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक
पाठक को जाता है।
बेस्ट एक्ट्रेस
गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट
एक्ट्रेस कैटेगरी में आलिया भट्ट को अवॉर्ड मिला। एक्ट्रेस
की बजाय ये अवॉर्ड
प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा ने रिसीव
किया था।
बेस्ट डायरेक्टर
आर. माधवन को अपनी फिल्म
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
के लिए बेस्ट डायरेक्शन
का आईफा अवॉर्ड मिला।
बेस्ट एक्टर
फिल्म विक्रम वेधा के लिए ऋतिक रोशन को बेस्ट
एक्टर कैटेगरी का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
अनिल कपूर को फिल्म जुग
जुग जियो के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन के लिए
मौनी रॉय को बेस्ट सपोर्टिंग
एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
अचीवमेंट अवॉर्ड
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फैशन इन
सिनेमा का अवॉर्ड मनीष
मल्होत्रा और आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट
इन सिनेमा का अवॉर्ड कमल
हासन
की झोली में गिरा।
वहीं, आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रीजनल सिनेमा
का अवॉर्ड रितेश देशमुख और उनकी वाइफ
जेनेलिया डीसूजा को मिला।
बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेड)
बेस्ट एडेप्टेड स्टोरी (दृश्यम 2) कैटेगरी में आमिल कियाल
खान और कुमार पाठक को अवॉर्ड
मिला।
बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल)
परवीज शेख और जसमीत
के रीन को बेस्ट
ओरिजिनल स्टोरी (डार्लिंग्स) का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट डेब्यू (मेल)
शांतनु माहेश्वरी ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए और
इरफान खान के बेटे
बाबिल खान ने कला
के लिए बेस्ट डेब्यू
(मेल) का अवॉर्ड जीता।
बेस्ट डेब्यू (फीमेल)
भूषण कुमार की बहन कुशाली
कुमार
ने फिल्म धोखा- राउंड डी कॉर्नर के
लिए बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड अपने
नाम किया।
इन सेलेब्स को भी मिला
अवॉर्ड
सिंगिंग सेंसेशन श्रेया घोषाल को रसिया (ब्रह्मास्त्र)
के लिए बेस्ट सिंगर, केसरिया (ब्रह्मासत्र) के लिए अमिताभ
भट्टाचार्या को बेस्ट लिरिक्स
और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (ब्रह्मास्त्र) का अवॉर्ड प्रीतम
को मिला।
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope