• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये चार पुराने गाने, रूपा गांगुली ने भी बनाई रील

These four old songs are going viral on social media, with Rupa Ganguly also making a reel. - Television News in Hindi

मुंबई। सोशल मीडिया का दौर ऐसा है कि कुछ भी रातोंरात वायरल हो सकता है। कोई आम इंसान स्टार बन जाता है, तो कभी पुराने गाने फिर से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं और पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। ये गाने न सिर्फ पुरानी यादों को ताजा करते हैं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए नई पीढ़ी तक भी पहुंच रहे हैं। इनके बोल, संगीत और भावनाएं आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने अपने समय में थे। ये गाने सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अनुपमा फेम रुपाली गांगुली और माधुरी दीक्षित समेत कई कई सेलेब्स ने इन गानों पर रील बनाई है। इंतहा हो गई इंतजार की: यह गाना 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'शराबी' का है। इसे मशहूर गायक किशोर कुमार और गायिका आशा भोसले ने गाया था और संगीत बप्पी लहरी ने दिया था। प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया प्रदा, प्राण, ओम प्रकाश, मुकरी और सुरेश ओबेरॉय जैसे सितारे शामिल थे। यह गाना आज भी अपनी रोमांटिक धुन के लिए जाना जाता है।
तड़पाओगे तड़पा लो: 1959 में रिलीज हुई फिल्म 'बरखा' का यह गाना लता मंगेश्कर की सुरीली आवाज में है। गीत राजेंद्र कृष्ण ने लिखा और संगीत चित्रगुप्त ने दिया। यह फिल्म तमिल फिल्म 'थाई पिरंधल वाझी पिरक्कम' (1958) का रीमेक थी। 'बरखा' एक प्रेम कहानी है, जिसमें जगदीप और नंदा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस गाने की सादगी और भावनात्मक गहराई ने उस दौर में दर्शकों का दिल जीता था और आज सोशल मीडिया पर यह फिर से ट्रेंड कर रहा है।
इतना न मुझसे तू प्यार बढ़ा: यह खूबसूरत गाना 1961 में रिलीज हुई फिल्म 'छाया' का है, जिसे ऋषिकेश मुखर्जी ने निर्देशित किया। लता मंगेश्कर और तलत महमूद कीआवाज में यह गाना आज भी लोगों के दिलों को छूता है। यह गीत राजेंद्र कृष्ण ने लिखा और संगीत सलिल चौधरी ने दिया था। 'छाया' में सुनील दत्त, मीनाकुमारी, नजीर हुसैन, ललिता पवार और आशा पारेख जैसे सितारे शामिल थे। खास तौर पर ललिता पवार का संयमित अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आया। इस फिल्म का संगीत इतना प्रभावशाली था कि यह गाना आज भी हिंदी सिनेमा के कालजयी गीतों में शुमार है। सोशल मीडिया पर यह गाना अकेलेपन और प्रेम की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए खूब इस्तेमाल हो रहा है।
कहीं आग लग जाए: 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'ताल' का यह गाना आज भी उतना ही ताजा है। इसे आशा भोसले, आदित्य नारायण और ऋचा शर्मा ने गाया। गीत आनंद बक्शी ने लिखा और संगीत एआर रहमान ने दिया। सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना, अमरीश पुरी और आलोक नाथ जैसे सितारे थे। 'ताल' ने अपने रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म सावित्री और सत्यवान की कहानी से प्रेरित थी और 2008 की फ्रेंच फिल्म 'एनीथिंग फॉर हर' का रीमेक थी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-These four old songs are going viral on social media, with Rupa Ganguly also making a reel.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rupa ganguly, social media, viral, old songs, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved