बॉक्स ऑफिस की दशा और दिशा बदलने को तैयार ये फिल्में, लौटेगा दर्शक ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परसों अर्थात् 5 नवम्बर से भारत भर में सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं। कोविड-19 के दूसरे फेज के बाद कुछ राज्यों में सिनेमाघर आंशिक तौर पर खुले लेकिन उनमें प्रदर्शित हुई फिल्मों को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया। इसी के चलते फिल्म उद्योग को इस वक्त सबसे बड़ी फिक्र यह है कि कोरोना के डर से सिनेमाघर नहीं आ रहा दर्शक किस तरह से वापसी करेगा। नवम्बर का महीना फिल्म उद्योग के काफी महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद पहली बार देश के ज्यादातर राज्यों में सिनेमाघर खुल चुके हैं और कुछ राज्यों में तो 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जा चुकी है। यह महीना बॉक्स ऑफिस के लिए एक परीक्षा के समान है, क्योंकि इस महीने में बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाली फिल्मों के साथ वो सारे फैक्टर्स जुड़े हैं, जो किसी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर लम्बा चलने के लिए जरूरी हैं—स्टार पावर, मेगा बजट और त्यौंहार का माहौल। आइए डालते हैं एक नजर उन फिल्मों पर जो 5 नवम्बर से सिनेमाघरों में उतरने की तैयारी में हैं—
पृथ्वीराज के लिए अक्षय नहीं सन्नी देओल थे पहली पसन्द
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
Daily Horoscope