• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शनिवार को क्रू के कारोबार में आया मामूली उछाल

There was a slight increase in crew business on Saturday - Bollywood News in Hindi

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में इस फिल्म ने 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। 'क्रू' ने करीना, तब्बू और कृति ने एयर होस्टेस का रोल निभाया है। तीनों की तिकड़ी ने ऑडियंस को जमकर एंटरटेन करने के साथ ही हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शानदार ओपनिंग के साथ 'क्रू' ने महज 3 दिनों में करोड़ों छाप लिए हैं। ऐसे में अब फिल्म के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।
'क्रू' को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स के बेहतरीन रिव्यू मिले हैं। फिल्म में आपको एक फ्रेश कहानी का फील मिलेगा। इसमें आपको कॉमेडी के साथ इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिलेगा। ऐसे में फिल्म फिलहाल फुल एंटरटेनिंग मसाला साबित हो रही है। फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिलता नजर आ रहा है। ओपनिंग डे पर 'क्रू' ने जहां 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को 9.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

शुक्रवार व शनिवार दो दिन में फिल्म ने 19 करोड़ अपनी झोली में डाल लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को क्रू 12 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इस तरह वह 3 दिन में 30 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए अपनी आधी लागत वसूलने में सफल हो जाएगी।

फिलहाल 'क्रू' भले ही बेहतरीन कलेक्शन कर रही हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कई फिल्मों के साथ तगड़ा मुकाबला है। इस लिस्ट में अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान', सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' जैसी फिल्में शामिल हैं। ऐसे में करीना, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म के लिए अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में जाना इतना आसान नहीं होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There was a slight increase in crew business on Saturday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: there was a slight increase in crew business on saturday, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved