• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चौथे शुक्रवार को जवान की कमाई में फिर आया उछाल, 600 करोड़ के करीब पहुँची

There was a jump in the earnings of Jawan again on the fourth Friday, reaching close to Rs 600 crores - Bollywood News in Hindi

शाहरुख खान की ‘जवान’ पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। 75 करोड़ के साथ दमदार ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि तीसरे हप्ते में फिल्म की कमाई में काफी गिरावट भी आई बावजूद इसके ये फिल्म अब 600 करोड़ के आंकड़े को छूने की तैयारी कर रही है।बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही ‘जवान’ के कलेक्शन में तीसरे हफ्ते काफी गिरावट दर्ज की गई और इसने हर दिन 5 करोड़ के लगभग ही कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले हफ्ते में 389.99 करोड़, दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ और तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़ कमाए थे। फिल्म चौथे हफ्ते में पहुंच गई हैं। ‘जवान’ ने अपने रिलीज के 23वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को 5.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म की रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे शनिवार को 8.50 करोड़ की कमाई कर सकती है। इसके बाद ‘जवान’ की 24दिनों की कुल कमाई 595.53 करोड़ रुपये हो जाएगी।

600 करोड़ का आंकड़ा पार कर रच देगी इतिहास
‘जवान’ को बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3, चंद्रमुखी 2 और द वैक्सीन वॉर से टक्कर मिल रही है। बावजूद इसके ‘जवान’ का क्रेज दर्शकों के सिर पर चढ़ा हुआ है और फिल्म की कमाई में शनिवार को इजाफा देखने को मिला है। फिल्म अब 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बेहद नजदीक पहुंच गई है। ‘जवान’ अपनी रिलीज के 25वें दिन यानी रविवार को ये आंकड़ा पार कर लेगी और एक बार फिर इतिहास रच देगी।
‘जवान’ का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजयसेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि, एजाज खान और सुनील ग्रोवर सहित कईं कलाकारों ने अहम किरदार अदा किए हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने स्पेशल कैमियो किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There was a jump in the earnings of Jawan again on the fourth Friday, reaching close to Rs 600 crores
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: there was a jump in the earnings of jawan again on the fourth friday, reaching close to rs 600 crores, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved