जयपुर। बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरूख खान अपनी अपकमिंग फिल्म
पठान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। पठान का एक गाना रिलीज हुआ है-जिसमें
दीपिका पादुकोण का डांस है। इसके टीजर को पोस्ट कर लोग पठान बॉयकॉट चला रहे हैं। इसी
बीच शाहरूख खान अपनी अपकमिंग फिल्म की सक्सेस के लिए वैष्णो देवी की शरण में पहुंच
गए हैं और उन्होंने वहां पूजा अर्चना की है।
सोशल मीडिया पर लोग शहरूख खाने के एक पुराने
बयान को लेकर फिल्म पठान के बॉयकॉट की बात
कर रहे हैं। इसमें योगी के पुराने बयान का वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वे ऐसे लोगों
की फिल्मों के बॉयकॉट की अपील कर रहे हैं। कुछ ट्विटर हैंडल से पठान का गाना बेशर्म
रंग को भी अपलोड कर भारतीय संस्कृति से जोड़कर बॉयकॉट की बात कर रहे हैं। कुछ लोग शाहरूख
खान के समर्थन में भी बोल रहे हैं और पठान को प्रमोट कर रहे हैं।
इस बीच शाहरूख खान ने सोमवार
को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेका। श्राइन
बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि सुपरस्टार काफी समय तक मंदिर में थे। शाहरुख खान ने
यहां से लौटने से पहले माता वैष्णो देवी में प्रार्थना की। सोशल मीडिय पर वायरल हुए
वीडियो में किंग खान हुड के साथ काली जैकेट पहने और अपने सुरक्षा गार्डो और स्थानीय
पुलिसकर्मियों से घिरे दिखाई दे रहे थे।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की अगली फिल्म, 'पठान' एक्शन से भरपूर है जो 25 जनवरी को
रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम
लीड रोल में हैं। ऐसे में शाहरुख खान अपनी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे
हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म अखंडा 2: थांडवम 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
प्रतीक चौधरी ने तोसे नैना मिलाइके की यात्रा को बताया अद्भुत
लक्ष्मी आर अय्यर की लघु फिल्म 2050 में होगा जैमी लीवर का किरदार कुछ अलग
Daily Horoscope