• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सशक्त फिल्म का संदेश देता है इंडियन-2 का टीजर, 5 सुपरस्टार ने मिलकर किया शेयर

कमल हासन (68) साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार हैं। अपनी जबरदस्त अभिनय क्षमता के चलते उन्हें खास मुकाम मिला है। फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। अब उन्हें चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। वे 27 साल बाद अपनी फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। इसको लेकर वे लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा हैं। फिल्म में एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। मेकर्स ने आज शुक्रवार (3 नवंबर) को ‘इंडियन 2’ फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया।
कमल हासन की अगली फिल्म ‘इंडियन-2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। शुक्रवार को सुपरस्टार रजनीकांत ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इंडियन इज बैक’। हालांकि, मेकर्स ने अभी भी इसकी रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है। उम्मीद है कि इसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।
सेनापति ने निभाया अपना वादा

फिल्म के टीजर की शुरुआत वहां से होती है जहां फिल्म का फर्स्ट पार्ट इंडियन खत्म हुई थी। फिल्म में कमल के किरदार सेनापति/हिंदुस्तानी ने वादा किया था कि जहां पर अन्याय होगा वो वहां पर जरूर आएंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया। टीजर में दिखाया गया है कि पूरा देश करप्शन से परेशान है और #ComebackIndian नाम से एक डिजिटल मुहिम चल रही है। टीजर के लास्ट में हिंदुस्तानी वापस आ जाता है। इस वीडियो को ‘इंडियन 2-एन इंट्रो’ टाइटल दिया गया है। इसमें कमल कमाल लग रहे हैं और दमदार डायलॉग भी बोलते दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत होती है अनिरुद्ध और कमल के नाम के साथ। जहां कमल इस फिल्म के मुख्य हीरो हैं तो वहीं अनिरुद्ध इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं। टीजर में आगे फोन की रिंग बजती है और कोई फोन उठाते हुए हैलो बोलता है। दूसरी तरफ कमल हैं, जो कहते हैं, “जहां पर अन्याय होगा, वहां पर मैं जरूर आऊंगा। हिंदुस्तानी की मौत नहीं होगी।” उसके बाद दिखाया जाता है कि लोगों के साथ कैसे अन्याय हो रहा है। टीजर में नजर आए रकुल-सिद्धार्थ

टीजर देखकर लगता है कि फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ एक कॉमन मैन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। बॉबी सिम्हा, पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए। प्रिया भवानी शंकर जर्नलिस्ट के रोल में दिखाई दे रही है। वहीं टीजर में कुछ सेकंड्स के लिए रकुल प्रीत सिंह की भी झलक मिली। काजल अग्रवाल नजर नहीं आईं। टीजर में एक गाना ‘कमबैक इंडियन’ भी है। टीजर में सिद्धार्थ, ब्रह्मानंदम, रकुलप्रीत भी दिखे। वैसे फिल्म में काजल अग्रवाल, एसजे सूर्या भी हैं। 5 सुपरस्टार ने मिलकर शेयर किया टीजर

शुक्रवार को इस फिल्म का टीजर ना सिर्फ रजनीकांत बल्कि आमिर खान, एसएस राजामौली, किच्चा सुदीप और मोहनलाल ने भी लॉन्च किया। सभी ने अलग-अलग भाषाओं में फिल्म का टीजर शेयर किया। 1996 में रिलीज हुआ था फिल्म का फर्स्ट पार्ट

इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट इंडियन (1996) में रिलीज हुआ था। फिल्म में कमल हासन का डबल रोल था। एक फ्रीडम फाइटर सेनापति का जो करप्शन के खिलाफ लड़ता है और दूसरा उसी के बेटे का जो करप्ट इंस्पेक्टर रहता है। फिल्म को शंकर ने लिखा और निर्देशित किया था। अब मेकर्स ने इसका सेकंड पार्ट इंडियन-2 करीबन 250 करोड़ रुपए के बजट में बनाया है। इसके निर्देशक भी एस शंकर हैं। फिल्म तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषा में ‘इंडियन 2’ और हिंदी में ‘हिंदुस्तानी 2’ के नाम से रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि ‘इंडियन’ साल 1996 में रिलीज हुई थी, जिसमें कमल के साथ मनीषा कोइराला व उर्मिला मातोंडकर थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The teaser of Indian 2 gives the message of a strong film, 5 superstars shared it together
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the teaser of indian 2 gives the message of a strong film, 5 superstars shared it together, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved