ओटीटी
प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जारी 'द
ग्रेट इंडियन कपिल शो' के
दूसरे सीजन पर भी
दर्शक खूब प्यार लुटा
रहे हैं। इस सीजन
के अब तक 7 एपिसोड
प्रसारित हो चुके हैं।
अब शो का नया
प्रोमो वीडियो सामने आ गया है।
बता दें 8वें एपिसोड
में दिग्गज बिजनेस आइकॉन नारायण मूर्ति व उनकी पत्नी
सुधा मूर्ति तथा दीपिंदर गोयल
और उनकी पत्नी जिया
गोयल नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स
इंडिया ने प्रोमो साझा
करते हुए लिखा, “इस
फनीवार बिजनेस आइकॉन को उनके अलग
अवतार में देखने के
लिए तैयार हो जाइए।”
इस एपिसोड को आप 9 नवंबर
रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर
देख सकते हैं। नारायण
मूर्ति इंफोसिस के 7 सह-संस्थापकों
में से एक हैं।
दीपिंदर जोमैटो के CEO हैं। कपिल ने
नारायण मूर्ति से पूछा कि
जब उन्होंने पहली बार सुधा
को देखा था तो
उनका कैसा रिएक्शन था।
फिर मंच के नीचे
से तेज आवाज आती
है जिसे सुन कपिल
कहते हैं- अरे। तभी
सुधा मजाक करते हुए
कहती हैं, “बिल्कुल ऐसा ही रिएक्शन
था उनका।” ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुधा आगे बताती हैं
कि मैं बहुत खराब
खाना बनाती हूं। उन्होंने पति
की तरफ इशारा करते
हुए कहा, “मूर्ति साहब का वजन
देखिए, क्यों ऐसा है। मेरी
कुकिंग का शुक्रिया।”
एपिसोड
में आगे मिस्टर मूर्ति
रोमांटिक होते हुए कहते
हैं, “जब सुधा पहली
बार मेरे घर आई
थी, तो ऐसा लगा
मानो ताजी हवा का
झोंका आया हो।” तभी
सुधा उन्हें बीच में काटते
हुए मजाक करती हैं,
“जवान थे ना।”
सान्या मल्होत्रा ने 'आंख' के सेट से कैंडिड बीटीएस तस्वीरें पोस्ट कीं, अब कर रही ट्रेंड
वरूण धवन ने आधुनिक प्रॉपर्टी और आगामी फिल्म बेबी जॉन के ट्रेलर का अनावरण किया
'मिसमैच्ड' सीजन 3 में रोहित सराफ का प्रदर्शन भावनाओं का एक रोलरकोस्टर है
Daily Horoscope