कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर
आ रहे शो 'द
ग्रेट इंडियन कपिल शो' के
दूसरे सीजन के दूसरे
एपिसोड का प्रोमो रिलीज
कर दिया गया है।
इस प्रोमो में कपिल के
साथ फिल्म देवरा की स्टारकास्ट मस्ती
करती हुई नजर आ
रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर
आने वाले 'द ग्रेट इंडियन
कपिल शो' के दूसरे
सीजन का आगाज हो
चुका है। बीते हफ्ते
सीजन-2 का पहला एपिसोड
भी रिलीज हो गया है।
इस एपिसोड में फिल्म 'जिगरा'
की स्टारकास्ट ने खूब समां
बांधा था। अब दूसरे
सीजन के दूसरे एपिसोड
का भी प्रोमो रिलीज
कर दिया गया है।
ये एपिसोड इस हफ्ते रिलीज
किया जाएगा। इस बार कपिल
के शो में फिल्म
'देवरा' की स्टारकास्ट शिरकत
कर रही है। सैफ
अली खान, जाह्नवी कपूर
और जूनियर एनटीआर की झलकियां शो
में नजर आ रही
हैं। साथ ही कट्टप्पा
के भाई मोटप्पा को
देख ये फिल्मी सितारे
हंस-हंस के लोट-पोट हो रहे
हैं।
जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर और सैफ अली
खान जैसे सितारों से
सजी ये फिल्म 27 सितंबर
को सिनेमाघरों में दस्तक देने
वाली है। फिल्म रिलीज
से पहले ही कमाई
के मामले में बहुत आगे
है। 1 ही दिन की
एडवांस बुकिंग में मेकर्स ने
17 करोड़ रुपयों की कमाई कर
ली है। अभी फिल्म
का रिलीज होना बाकी है।
वहीं फिल्म की स्टारकास्ट कपिल
शर्मा शो में पहुंचकर
अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे।
इस दौरान शो के कलाकार
फिल्मी सितारों के साथ मिलकर
दर्शकों को जमकर हंसाने
वाले हैं। प्रोमो में
इसकी झलकियां साफ देखने को
मिल रही हैं।
कपिल शर्मा के इस शो
का पहला सीजन भी
नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया
गया था। पहले सीजन
में भी फिल्मी और
क्रिकेट की दुनिया के
तमाम सितारे यहां पुहंचे थे।
अब इस सीजन का
भी आगाज हो चुका
है। दूसरे सीजन के पहले
एपिसोड की भी लोगों
ने तारीफ की है। वहीं
अब दूसरा एपिसोड भी रिलीज के
लिए तैयार है। देवरा स्टारकास्ट
से सजा ये एपिसोड
इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर
दिया जाएगा। अब देखना होगा
कि देवरा बॉक्स ऑफिस पर क्या
नए कीर्तिमान रचा सकती है।
संजय दत्त ने 65 की उम्र में फिर से की शादी, तस्वीर वायरल
क्या देवरा के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होगी वेट्टैयन: द हंटर, एडवांस में मचाई धूम
"भूल भुलैया 3" की स्टारकास्ट ने जयपुर में मचाया धमाल : राजमंदिर सिनेमा में ट्रेलर रिलीज, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी का जलवा
Daily Horoscope