आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ की शूटिंग यूरोप में 5 जून से शुरू होगी। जहां इस फिल्म को अहम हिस्सा शूट किया जायेगा। इसके लिए यशराज प्रोडक्शन्स ने दो बडे जहाज भी तैयार कराये हैं, जहां बहुत कम लोगों को ही जाने की इजाजत है। यशराज फिल्म्स ने अपनी इस फिल्म का पहला लोगो रिलीज कर दिया गया है। जिसको ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों के साथ शेयर किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस फिल्म को अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज किया जायेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तरन आदर्श ने ट्वीट में लिखा है, ‘और यह रहा ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का पहला लोगो। जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ हैं।’ फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार साथ आ रहे हैं। इससे पहले किसी भी फिल्म में इन दोनों को लोगों ने साथ नहीं देखा है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कैटरीना कैफ, आमिर खान की प्रेमिका का किरदार निभायेंगी। इसके अलावा फातिमा सना शेख इस फिल्म में आमिर खान के गैंग की एक सदस्य का किरदार निभायेंगी। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य करने जा रहे हैं जो इससे पहले आदित्य चोपडा के लिए धूम-3, टशन का निर्देशन कर चुके हैं।
मैंने कभी भी घमंड के आगे घुटने नहीं टेके : कंगना रनौत
दसरा: प्रदर्शन पूर्व बॉक्स ऑफिस पर कमाई 50 करोड़, पहले दिन बनेगा रिकॉर्ड
भोला: पहला दिन 13 करोड़, दसरा से मिलेगी टक्कर
Daily Horoscope