लगातार असफलता की ओर जा रहे हिन्दी सिनेमा ने आशा की किरण नहीं छोड़ी है। रोज कोई न कोई बड़ी फिल्म बनने के समाचार आते हैं या फिर किसी न किसी बड़ी फिल्म के प्रदर्शन की बात सामने आती है। गत सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई फोन भूत में नजर आए अभिनेता जैकी श्रॉफ ने आज अपनी आगामी फिल्म की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है जो सामने आते ही वायरल हो गई है। जैकी श्रॉफ द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, सन्नी देओल और संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह तस्वीर बाप ऑफ ऑल फिल्म्स की है जिसमें यह चारों सितारे एक साथ परदे पर दिखाई देंगे। यह इन चारों सितारों के करियर की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें यह सभी एक साथ हैं। अपने समय में इन चारों सितारों ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिसमें दो नायक हुआ करते थे।
जैकी श्रॉफ द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर सनसनी फैला रही है। इस तस्वीर में चारों सितारों का लुक अलग-अलग नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा दर्शकों ने सनी देओल के लुक को पसन्द किया है। सनी देओल इस तस्वीर में पूरी तरह से स्लिम नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे यह उनकी किसी 90 के दशक की फिल्म की तस्वीर है। वैसे उनका लुक कुछ-कुछ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जीत की याद दिला रहा है जिसमें उन्होंने इसी तरह के लम्बे-लम्बे बाल रखे थे।
नहीं रहे मशहूर पटकथा लेखक प्रयागराज, अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत संग किया था काम
राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सनी, आमिर खान होंगे निर्माता
28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना
Daily Horoscope