सलमान
खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म टाइगर-3 को लेकर खासे चर्चाओं में है। दीपावली पर प्रदर्शित
होने वाली इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के तहत किया गया है।
हाल ही में सलमान खान गिप्पी ग्रेवाल
की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ के
ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कई चीजों पर
रिएक्शन देते हुए सवालों
का खुलकर जवाब दिया। सलमान
ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को
लेकर भी अपनी राय
रखी। सलमान ने कहा कि
100 करोड़ रुपए का आंकड़ा
अब काफी पुराना हो
चुका है। ये काफी
पीछे रह गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब तो पंजाबी या
फिर मराठी फिल्में भी 400-600 करोड़ रुपए से ज्यादा
की कमाई कर रही
हैं। लोग फिल्में देखने
के लिए थिएटर जा
रहे हैं तो जाहिर
है कि ये पैंतरा
लौट रहा है। ऐसे
में मुझे लगता है
कि 100 करोड़ रुपए कमाना कोई
बड़ी बात नहीं है।
मुझे लगता है कि
अब फिल्मों की कमाई का
बैंचमार्क 1000 करोड़ रुपए होना चाहिए।
इसी दौरान जब गिप्पी ने
कहा कि भाई ने
जब ये कह दिया
है कि हमारी फिल्म
अच्छा काम करेगी तो
जरूर कुछ बड़ा करेगी।
इस पर सलमान बीच
में ही बोल पड़े
कि अरे भाई, मेरे
पर मत जाना। फिल्म
पर जाना। आजकल मेरे खुद
के प्रेडिक्शन मेरी फिल्मों पर
नहीं जा रहे। उल्लेखनीय
है कि सलमान की
इसी साल रिलीज हुई
फिल्म ‘किसी का भाई
किसी की जान’ फ्लॉप
हो गई थी। दूसरी
ओर, सनी देओल की
‘गदर 2’ और शाहरुख खान
की ‘जवान’ भारत में ही
500 करोड़ रुपए से ज्यादा
कमा चुकी हैं।
दिशा परमार ने बेटी नव्या की झलक की साझा, पसंदीदा गेम का किया खुलासा
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान की शादी में शामिल हुए सलमान खान, सादगी ने खींचा लोगों का ध्यान
इंदिरा कृष्णन ने एनिमल के लिए रश्मिका, रणबीर के साथ लिया शूटिंग का आनंद
Daily Horoscope