• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों का करियर कभी खत्म नहीं होता: अहमद खान

The career of stars like Tiger Shroff never ends: Ahmed Khan - Bollywood News in Hindi

टाइगर श्रॉफ के डांस और एक्शन की दुनिया काफी दीवानी है। टाइगर को इंडस्ट्री में आए लगभग 10 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने कई फिल्में कीं। लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई हैं। टाइगर श्रॉफ का करियर खत्म हो गया, जब ऐसा सवाल डायरेक्टर अहमद खान से किया गया तो उन्होंने इसका सटीक जवाब दिया।
अहमद खान वो निर्देशक हैं जिनकी निर्देशित फिल्म हीरोपंती (2014) से टाइगर श्रॉफ ने डेब्यू किया था। अहमद खान ने बताया कि टाइगर का दौर क्यों खत्म होता दिख रहा है या फिर उनकी फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही हैं?

सिद्धार्थ कनन के शो में हाल ही में अहमद खान पहुंचे। अहमद खान फेमस कोरियोग्राफर हैं जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग की शुरुआत की थी और आज वो कोरियोग्राफर के साथ फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं। अहमद खान से जब सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि क्या टाइगर श्रॉफ का करियर खत्म हो रहा है?

इस पर अहमद खान ने कहा, 'टाइगर के बारे में एक बात कहना चाहूंगा कि सुपरस्टार के बेटे होने के बाद भी हर चीज के पंक्चुअल हैं विद जीरो एटिट्यूट. समय पर आते हैं, सेट पर उनको लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं होती है और आप जो बोलेंगे वो हमेशा करने को तैयार रहते हैं। ऐसे लोगों का करियर कभी खत्म नहीं होता है।'

अहमद खान ने आगे कहा, 'एक एक्टर में एक्शन करना, डांस करना, गुड लुक्स होना और बॉडी होना.....सबकुछ होना चाहिए और टाइगर में वो सब कुछ है। इस समय वो कमर्शियल फिल्में कर रहे हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। वो कंटेंट गलत चुन रहे इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि उनका करियर ही खत्म हो रहा है।'

निर्देशक आगे कहते हैं, 'हर हीरो का एक बुरा दौर आता है और टाइगर का यही है, लेकिन इससे ये साबित नहीं होता कि वो बुरे एक्टर हैं। मैंने उनके साथ काफी काम किया है मैं जानता हूं। जब उनका समय आएगा तो उनका स्टारडम भी लौटेगा, अभी तो उनकी शुरुआत है......उन्हें बहुत आगे तक जाना है।'

बता दें, टाइगर श्रॉफ के साथ अहमद खान ने 'हीरोपंती', 'बागी', 'बागी 2' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं। वहीं टाइगर की पिछली फिल्में 'हीरोपंती 2', 'गणपत' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्में फ्लॉप रही हैं। अब टाइगर 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे जो दिवाली 2024 पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The career of stars like Tiger Shroff never ends: Ahmed Khan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the career of stars like tiger shroff never ends ahmed khan, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved