मुंबई । 'थप्पड़' फिल्म में काम कर चुके अभिनेता पावेल गुलाटी आने वाले समय में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता अभिनीत फिल्म 'गुडबाय' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुन लिए गए हैं। पावेल फिल्म में बिग बी के बेटे के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है। ये दोनों कलाकार इससे पहले टीवी सीरीज युद्ध में साथ में काम कर चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म को लेकर पावेल कहते हैं, " 'गुडबाय' मेरे बेहद खास दोस्तों के साथ एक बहुत स्पेशल फिल्म है। इसके लिए मैं काफी ज्यादा रोमांचित और उत्साहित हूं। इसकी सबसे खास बात यह है कि मुझे इसमें दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ फिर से काम करने का मौका मिल रहा है। यह वाकई में एक गजब का एहसास है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह बालाजी टेलीफिल्म्स, एकता और रूचिका के साथ मेरा दूसरा सहयोग है और मैं इस रीयूनियन के लिए काफी खुश हूं। इस सफर के शुरूआत का मुझे काफी बेसब्री से इंतजार है और मैं निश्चित हूं कि रश्मिका और अमिताभ सर के साथ काम करने में काफी मजा आने वाला है।"
विकास बहल इस फिल्म के निर्देशक हैं। (आईएएनएस)
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope