चेन्नई । हाल ही में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'जन गण मन' को दर्शकों से खूब प्रशंसा मिली है। अभिनेत्री ममता मोहन ने फिल्म को मिली प्रशंसा से दर्शकों को धन्यवाद दिया है। अभिनेत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, "यह सिर्फ हमारी फिल्म नहीं है। इसे अपनी फिल्म बनाने के लिए दर्शकों को धन्यवाद। 'जन गण मन' का हिस्सा बनने पर मुझे बहुत गर्व है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म के बनाने में दो साल लग गए, जिसमें सभी कलाकारों ने कड़ी मेहनत की है। आप भी इस फिल्म की यात्रा का हिस्सा बनें। यह हर भारतीय की फिल्म है। इंकलाब जिंदाबाद।
डिजो जोस एंटनी द्वारा निर्देशित और शारिस मोहम्मद द्वारा लिखित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, सूरज वेंजारामूडु, ममता मोहनदास और विंसी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
--आईएएनएस
जुबिन नौटियाल का नया गाना 'नया प्यार नया एहसास' हुआ रिलीज
करीना ने अपने प्रतिष्ठित चरित्र पू और अपनी खुद की फिल्म के बारे में की बात
राजू श्रीवास्तव पर विंदू दारा सिंह: उन्होंने 'बिग बॉस 3' की यात्रा को बहुत आसान बना दिया
Daily Horoscope