ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
(14:01)
हैदराबाद, 26 मई (आईएएनएस)| महेश बाबू और कीर्ति सुरेश अभिनीत फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' रिलीज होने के कुछ हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर कर रही है अच्छा प्रदर्शन। परशुराम पेटला द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर ताजा खबर यह है कि यह जल्द ही ओटीटी पर उपलब्ध होगी।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म या तो 10 जून या 24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
फिलहाल, न तो प्राइम वीडियो और न ही क्रिएटर्स ने कोई घोषणा की है।
फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स, जीएमबी एंटरटेनमेंट और 14 रील्स प्लस द्वारा किया गया है और इसमें समुथिरकानी, नादिया, सुब्बाराजू, ब्रह्माजी और वेनेला किशोर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का संगीत थमन ने तैयार किया था।
--आईएएनएस
अगली फिल्म उस लड़की को समर्पित कर रहा हूं जिसने मुझे छोड़ दिया: प्रदीप रंगनाथन
टल सकती है निखिल सिद्धार्थ की 'कार्तिकेय 2' की रिलीज
विजय देवरकोंडा के 'लाइगर' लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस कर रहे तारीफ
Daily Horoscope