मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया को अक्सर उनके फैशन को लेकर ट्रोल किया जाता है। कई बार उन ट्रोल्स को अनदेखा करने के बाद आखिरकार 'मरजावां' की अभिनेत्री ने उन सभी नकारात्मक कमेंट पर प्रतिक्रिया दी। मिड डे के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने उन आलोचनाओं को लेकर कहा कि ये सभी चीजें उनके काम और जिंदगी का 'हिस्सा और अंश' हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिंकविला डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उनके अभिभावक भी उन पर किए गए कमेंट को पढ़ कर हंस पड़ते हैं।
ऐसे में तारा ने कहा, "लोग उनके कमेंट से आहत हो सकते हैं। मैंने लोगों की नजरों के सामने रहना चुना है, ऐसे में ये मेरे काम का हिस्सा और अंश है।"
'मरजावां' तारा की दूसरी फिल्म है। इसमें सिद्धार्थ और रितेश देशमुख भी हैं। (आईएएनएस)
ताहिरा कश्यप, करिश्मा कपूर ने पिंकथॉन में महिलाओं की हौसला आफजाई की
सलमान के अनुसार, धोनी हैं 'दबंग खिलाड़ी'
बाल तस्करी एक वैश्विक मुद्दा : नंदिता पुरी
Daily Horoscope