अभिनेत्री
ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ
उन्होंने लिखा है, ‘‘ऋतिक को मैंने अपने करियर की शुरुआत से देख रही हूं,
और उनमें जो ईमानदारी और समर्पण है, उसने मुझे हमेशा प्रेरित किया है।’’ ये भी पढ़ें - B.Spl: गुलजार साहब और मीना कुमारी के बीच था गहरा रिश्ता
उन्होंने
कहा, ‘‘मन में उम्मीद थी कि किसी दिन अपने पसंदीदा नायक से मुलाकात होगी।
आज मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि वर्षों बाद आखिर वह दिन आ
गया। ऋतिक रोशन आप इतने विनम्र हैं कि फोटो क्लिक कराते हुए मैं इतना नर्वस
कभी नहीं हुई, लेकिन मैं इस अद्भुत यादगार पल के लिए आपकी आभारी हूं।’’
--आईएएनएस
अर्जुन बिजलानी ने 'रूहानियत' के सीजन 3 की संभावना के दिए संकेत
बुरे पात्र जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं: विजय वर्मा
गीता फोगट शी-हल्क की जिम दोस्त बनना चाहती हैं
Daily Horoscope