मुंबई | अभिनेत्री तब्बू ने खुलासा किया है कि फिल्म 'कुत्ते' में उनकी भूमिका पहले एक पुरुष चरित्र के लिए लिखी गई थी, लेकिन निर्देशक आसमान भारद्वाज और उनके संगीतकार-निर्माता पिता विशाल भारद्वाज ने इसे बदल दिया। 'कुत्ते' आसमान भारद्वाज की डायरेक्टर के रूप में पहली फिल्म है। मंगलवार को मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात करते हुए विशाल के साथ 'मकबूल' और 'हैदर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री तब्बू ने कहा, "यह किरदार एक पुरुष के लिए लिखा गया था, लेकिन आसमान और विशाल जी ने मेरे लिए बदल दिया। आसमान मेरी नजर के सामने बड़ा हुआ है।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने यह भी साझा किया कि फिल्म में काम करना उनके लिए गर्व की बात है क्योंकि उन्होंने आसमान को अपनी आंखों के सामने बड़ा होते देखा है।
"आसमान मेरे सामने ही बड़ा हुआ है, मेरे सामने सेट्स पर लकड़ी का कैमरा लेके घूमता था। वह फिल्मों की दुनिया में खोया रहता था। उन्हें 'कुत्ते' जैसा कुछ लिखते देखना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि विशाल जी, रेखा जी और आसमान मेरे लिए एक परिवार हैं।"
'कुत्ते' 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।(आईएएनएस)
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं कलाकार बनीं हिना खान, भावुक अभिनेत्री बोलीं- ‘ ये गर्व की बात नहीं’
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने प्रियंका चोपड़ा जोनस को किया सम्मानित
कंगना, राजामौली, चिरंजीवी ने सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी. गुकेश को दी शुभकामनाएं
Daily Horoscope