मुंबई । आगामी हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया। फिल्म का ट्रेलर हंसाने के साथ-साथ लोगों को डराने में भी कामयाब साबित हो रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी हैं। 2007 की हिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' का सीक्वल है, जिसे प्रियदर्शन ने बनाया था और यह खुद फाजिल द्वारा निर्देशित 1993 की मलयालम फिल्म 'मणिचित्रथाजू' की रीमेक थी। मलयालम स्टार फहद फासिल के पिता हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत भूल भुलैया के मशहूर गाने से होती है।
इस बार भी, फिल्म मंजुलिका अपनी डरावनी और हास्य किरदार के साथ आई हैं, जो समय के साथ मजबूत हो गई हैं और एक दशक से अधिक समय तक बंद रहने के बाद प्रतिशोध लेने के लिए वापस आ गई है।
'भूल भुलैया 2' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और टी-सीरीज ने मुराद खेतानी के साथ इसका निर्माण किया है। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
--आईएएनएस
धाकड़ की असफलता पर बोले अर्जुन रामपाल, मुझे फिल्म पर गर्व है
थलाइवी के वितरक ने निर्माता से माँगे 6 करोड़, अभी तक नहीं मिले, कोर्ट जाने की तैयारी!
ओटीटी पर छाई पठान, सिनेमाघरों में नहीं थे यह दृश्य, दर्शक हुए रोमांचित
Daily Horoscope