एक्ट्रेस
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन
की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म
'क्रू' इन दिनों बॉक्स
ऑफिस पर रंग जमा
रही है। फिल्म 29 मार्च
को सिनेमाघरों में रिलीज हुई
थी। इसमें दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा
ने भी खास रोल
किए हैं। इसकी 9.25 करोड़
रुपए के साथ शानदार
शुरुआत रही थी। इसके
बाद भी इसने फैंस
पर लगातार अपनी पकड़ बना
रखी है। रिलीज के
दूसरे हफ्ते में भी यह
शान से चल रही
है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म ने घरेलू बॉक्स
ऑफिस पर अब 50 करोड़
रुपए का आंकड़ा पार
कर लिया है। सैकनिल्क
के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के
दूसरे शनिवार (6 अप्रैल) को यानी 9वें
दिन 5.25 करोड़ रुपए कमाए। इससे
पहले शुक्रवार को 8वें दिन
इसकी कमाई 3.75 करोड़ रुपए रही थी।
इसके साथ ही फिल्म
ने भारत में कुल
52.91 करोड़ रुपए बटोर लिए
हैं।
दुनियाभर में यह 90 करोड़
का आंकड़ा पार कर चुकी
है। फिल्म की मेकर में
से एक एकता कपूर
ने यह अपडेट अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया।
एकता कपूर की इंस्टाग्राम
पोस्ट में लिखा है,
“क्रू-सिंग इन वीक
2! डे 8 दुनिया भर में 94.58 करोड़।”
अभिषेक बच्चन ने की रेमो डिसूजा की तारीफ, बोले- ‘आपने उठाया साहसिक कदम’
‘कुली’ से श्रुति हासन का नया पोस्टर आउट, गंभीर अंदाज में दिखीं अभिनेत्री
'गांधारी' की शूटिंग खत्म, तापसी ने पढ़ा 'संघर्ष से संतोष' का पाठ
Daily Horoscope