कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद 5 नवम्बर से पूरे भारत में खुले सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई फिल्मों के प्रदर्शन को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि दर्शक अपने बंद घरों में ओटीटी पर फिल्मों को देखना ज्यादा पसन्द कर रहा है। इससे न वह सिर्फ कोविड-19 की तीसरी लहर से बच रहा है अपितु उसे पैसा भी कम खर्च करना पड़ रहा है। पिछले दो माह में प्रदर्शित हुई फिल्मों के कारोबार पर एक नजर डालें तो हमारे सामने उंगली पर गिनने लायक पाँच फिल्में में भी नहीं हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की है। इन सफल फिल्मों में एक फिल्म हिन्दी, एक फिल्म तेलुगु (पैन इंडिया) और एक फिल्म हॉलीवुड की है। हिन्दी फिल्में जहाँ सूर्यवंशी का नाम शामिल है, वहीं पैन इंडिया रिलीज में अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज और हॉलीवुड की स्पाइडर मैन: नो वे होम हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ तक का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। सूर्यवंशी 190 करोड़, स्पाइडर मैन: नो वे होम 220 करोड़ और पुष्पा: द राइज 188 करोड़ का कारोबार कर चुकी हैं। इनमें स्पाइडरमैन और पुष्पा अभी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक और ब्लॉकबस्टर की ओर आमिर, एडवांस में पिछड़े अक्षय
रक्षाबंधन: बॉयकॉट पर अक्षय कुमार ने कहा, हर किसी को अपने मन का करने की छूट है
पैपराजी पर भडक़ी तापसी: आप ही हमेशा सही होते हो, एक्टर ही हमेशा गलत होता है
Daily Horoscope