• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘स्कैम’ की चपेट में टी-सीरीज, पोस्ट शेयर कर किया आगाह

T-Series in the grip of scam, warned by sharing post - Bollywood News in Hindi

मुंबई । म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर धोखेबाजों के बारे में आगाह किया। कंपनी ने स्पष्ट करते हुए बताया कि उनके नाम की आड़ में ठगी का मामला सामने आया है। ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ उनका संबंध नहीं है और वे इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
इंस्टाग्राम हैंडल पर यूजर्स को आगाह करते हुए कंपनी ने लिखा, “हमें ऐसे स्कैम के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें ठगों की टीम कंपनी के नाम की आड़ में बड़े कांड को अंजाम दे रही है। कलाकारों या मासूम लोगों को रुपयों के लिए टी-सीरीज के नाम का सहारा ले रहे हैं। टी-सीरीज का ऐसे किसी भी शख्स से कोई संबंध नहीं है। हम निष्ठा के साथ काम करते हैं और किसी भी प्रोजेक्ट, वैकेंसी या अन्य जानकारी केवल सत्यापित आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही देते हैं। हमारी टीम का कोई भी मेंबर किसी भी कास्टिंग, अवसर के लिए पैसे की मांग नहीं करता है।"
कंपनी ने आधिकारिक बयान में आगे बताया कि कंपनी का नाम फ्रॉड में सामने आया है, जिसकी वे आलोचना करते हैं। उन्होंने आगे कहा, “हमारी कंपनी के नाम का दुरुपयोग अत्यंत चिंताजनक है और हम अपने नाम के इस दुरुपयोग और ठगों के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।”
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने हाल ही में इस साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश कर एक बड़े गिरोह के मास्टरमाइंड को चंडीगढ़ से दबोच लिया है।
बता दें, टी-सीरीज भारतीय म्यूजिक कंपनी है। इसकी स्थापना गुलशन कुमार ने की थी और वर्तमान में भूषण कुमार इसका संचालन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते साल दिसंबर में टी-सीरीज कंपनी के दिवंगत संस्थापक गुलशन कुमार के ट्रस्ट से भूमि बेचने के नाम पर धोखेबाजों ने 85 लाख की रकम हड़प ली थी। फ्रॉड को लेकर ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने शख्स और उसके साथियों पर धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच की थी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-T-Series in the grip of scam, warned by sharing post
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: t-series, scam, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved