मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर की वेब सीरीज ‘रसभरी’ फ्रांस में सीरीज मैनिया इंटरनेशनल फेस्टिवल में मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तनवीर बुकवाला निर्मित सीरीज फेस्टिवल में दिखाई जाएगी, जिसका आयोजन 22 मार्च से 30 मार्च तक होगा। यह दावा किया जा रहा है कि ‘रसभरी’ शॉर्ट फॉर्म कॉम्पटिशन में चयनित होने वाली पहली भारतीय सीरीज है।
स्वरा ने एक बयान में कहा, ‘‘‘रसभरी’ जैसे शो का हिस्सा बनकर मेरे अंदर का कलाकार रोमांचित था और अब यह जानने के बाद कि हमारी सीरीज प्रतिष्ठित सीरीज मैनिया इंटरनेशनल फेस्टिवल के लिए चुनी गई है मैं रोमांच में हूं।’’
शॉर्ट फॉर्म कॉम्पिटिशन में ‘रसभरी’ को ‘ब्रेक अप’ (फ्रांस), ‘ड्राइव’ (सिंगापुर), ‘फोरशेट’ (कनाडा), ‘जर्मेन एसीटेंट’ (कनाडा), ‘हेल इज अदर पीपुल’ (डेनमार्क), ‘एम’ (अर्जेंटीना), ‘पीपुल टॉकिंग’ (स्पेन), ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ (यूनाइटेड किंगडम) ‘जीरोस्तेरोन’ (फ्रांस) के साथ चयनित किया गया है।
फेस्टिवल में दर्शकों को ‘रसभरी’ के दो एपिसोड का वल्र्ड प्रीमियर भी देखने को मिलेगा।
(आईएएनएस)
मधुर भंडारकर ने बताया, नई फिल्म के लिए 'लॉकडाउन' को क्यों चुना
भोजपुरी फिल्म 'बोलो गर्व से वंदे मातरम' का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी बच्चन पांडे
Daily Horoscope