मुंबई। यहां के लालबागचा राजा गणपति के पंडाल में बप्पा के दर्शनों के लिए आई 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म की अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की चप्पलें चोरी हो गईं। इसे मजाकिया मोड़ देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सच्ची भक्ति दिखाने का मौका मिला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लालबागचा राजा पंडाल में अपने अनुभवों को साझा करने के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया।
जब वह दर्शनों के लिए जा रही थी, तब उन्होंने पैरों पर कोहलापुरी चप्पलें पहनी हुई थीं, लेकिन वापस आते वक्त उन्हें वह नहीं मिली, जिसके बाद उन्हें नंगे पैर वापस आना पड़ा।
एक वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "आप लालबागचा राजा गणपति के पंडाल में दर्शनों के लिए जाओ और आपके जूते चप्पलें चोरी न हो तो ऐसे दर्शनों का क्या लाभ? हैशटैग सच्चे भक्त।"
वीडियो में स्वरा को नंगे पैर अपनी कार में वापस आते देखा जा सकता है।
काम की बात करें तो वह फराज आरिफ अंसारी के एलजीबीटीक्यू ड्रामा 'शीर कोरमा' में दिखाई देंगी। (आईएएनएस)
खुद की बेटी होने पर अपनी मां को समझ पाई : काजोल
मैं अब भी अपने क्षेत्र की शीर्ष अभिनेत्री मानी जाती हूं : रितुपर्णा
कल्लू-अक्षरा जोड़ी की 'शुभ घड़ी आयो' का ट्रेलर लोगों को पसंद
Daily Horoscope