मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के साथ इस वक्त चल रहे पारिवारिक तनावों के बीच अब ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान उनके बचाव में सामने आईं हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपने लिखे एक नोट को बुधवार को शेयर किया, इसमें लिखा है, ‘‘अपनी जिंदगी में इस परिवार की एक करीबी सदस्य होने के नाते अपने अनुभवों से मैं सुनैना को जानती हूं, वह एक बहुत ही प्यारी, स्नेहमयी शख्स है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में हैं।’’
सुजैन ने आगे लिखा, ‘‘सुनैना के पिता की तबीयत अभी ठीक नहीं है और उनकी मां भी असुरक्षित हैं। कृप्या परिवार के इस कठिन समय का इज्जत करें, प्रत्येक परिवार एक ऐसे वक्त से गुजरता है। इस परिवार के साथ काफी लंबे समय तक जुड़े रहने के चलते मैं यह कह रही हूं।’’
सुनैना ने कहा है कि वह ‘‘नर्क में जी रही थी।’’
सुनैना ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘जहन्नुम में जीना जारी है...मैं थक चुकी हूं। इन सबमें मैं कंगना को अपना समर्थन देती हूं।’’
अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन ने बुधवार को आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि रोशन परिवार ने सुनैना पर हाथ उठाया है क्योंकि वह दिल्ली के एक मुस्लिम लडक़े से प्यार करती है।
(आईएएनएस)
याददाश्त खोना है तमन्ना भाटिया का सबसे बड़ा डर
अभिनेता विद्युत जामवाल 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 : अग्नि परीक्षा' का प्रमोशन करने पटना पहुंचे
वरुण धवन ने जान्हवी कपूर का बेहतरीन वीडियो शेयर किया
Daily Horoscope