मुंबई । सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वह व्हाइट बोर्ड शेयर किया है जिस पर सुशांत की 29 जून से प्लानिंग है। अब ऐसे में एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है कि जो व्यक्ति भविष्य की प्लानिंग कर रहा था क्या वह आत्महत्या कर सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हालांकि कहा गया था कि उन्होंने आत्महत्या की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्वेता ने शुक्रवार को वाइट बोर्ड की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-भाई का व्हाइट बोर्ड जहां वह रोजाना 29 जून से अपनी कसरत और ट्रांसेडेंटल ध्यान शुरू करने की योजना बना रहे थे। तो वह आगे की योजना बना रहा था।
इस व्हाइट बोर्ड में प्लानिंग इस प्रकार है-
-जल्दी उठना, बिस्तर ठीक करना।
-कटेंट वाली फिल्में और सीरीज देखना।
-गिटार सीखना
-वर्कआउट
-मेडिटेशन
-अपने आस पास की जगह को साफ रखना।
-सीखना, प्रैक्टिस और रिपीट करना।
-तुम वह सब चीज कर सकते हो जिसके बारे में तुमने कभी सोचा नहीं।
-जो तुम सोचते हो वो तुम करते हो और जो तुम करते हो वो तुम हो।
श्वेता सिंह कीर्ति की इस पोस्ट लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
सुशांत सिह राजपूत ने मुंबई में अपने अवास पर कथित तौर पर 14 जून को आत्महत्या कर ली थी। (आईएएनएस)
'एयरलिफ्ट' के 5 साल पूरे, निमरत कौर ने सेलिब्रेट किया
महेश बाबू ने नम्रता से कहा, 'जिसे मैं प्यार करता हूं, आज उसका जन्म हुआ था'
नीरज पांडे ने की 'स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स' के निर्माण की घोषणा
Daily Horoscope