मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को आयोजित की जाने वाली ग्लोबल प्रेयर मीट में प्रशंसकों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। शुक्रवार को श्वेता ने ट्वीट कर कहा, "एचटीटीपीएस://प्रेफॉरसुशांत डॉट कॉम में पंजीकरण के लिए खुद को सहज महसूस करें। गायत्री मंत्र शुद्धिकरण में मददगार है। नकारात्मकता को दूर भगाने के लिए आइए प्रार्थना करते हैं। ईश्वर हमें सच के लिए लड़ने हेतु साहस का आशीर्वाद दें। हैशटैगवॉरियर्सफॉरएसएसआर हैशटैगजस्टिसफॉरएसएसआर हैशटैगफेथइनसीबीआई हैशटैगग्लोबलप्रेयर्स4एसएसआर।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने गुरुवार को सुशांत मामले पर जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है। केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम फिलहाल मुंबई में ही अभिनेता की मौत की जांच में जुट गए हैं, जो 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे।
सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता के पिता के.के सिंह के आधार पर रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सुशांत के पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फ्लैटमेट सैमुअल मिरांडा समेत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
श्वेता का मानना है कि सीबीआई जांच से सच सबके सामने होगा।
उन्होंने ट्वीट किया, "हैशटैगसीबीआईइनमुंबई सीबीआई जांच के लिए पूरी दुनिया निरंतर प्रयासरत थी और अब हमारे भरोसे पर खड़े उतरने की जिम्मेदारी सीबीआई की है। हमें पूरा यकीन है कि सीबीआई जरूर सच को सबके सामने लाकर न्याय दिलाएगी। हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर।" (आईएएनएस)
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
सालार: 70 करोड़ में बिके विदेशी अधिकार, RRR और Leo के बाद 3री सबसे बड़ी ब्रिकी
अर्जुन कपूर ने 'की एंड का' के पूरे 7 साल होने का मनाया जश्न, करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर
Daily Horoscope