कोलकाता । बंगाली स्टार स्वास्तिका मुखर्जी, जिन्होंने साल 2015 में आई फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी!' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय किया था, उन्होंने दिवंगत अभिनेता के लिए लिखे जा रहे 'नकली आरआईपी' पर नाराजगी जाहिर की है। स्वास्तिका ने फेसबुक पर लिखा, "मैं इससे कभी नहीं उबर पाऊंगी। कभी नहीं। कभी भी नहीं। मीडिया, सोशल मीडिया और एजेंडा पेडलर्स ने सामूहिक रूप घृणा हमारे ऊपर फेका है। झूठा रेस्ट इन पीस क्यों लिखना? हमने उस आदमी को ऐसा करने की अनुमति भी नहीं दी। वह तब तक लड़ा जब तक जीवित था, वह अब अपनी कब्र से भी लड़ रहा है। माफ करना सुशांत, हमें खेद है। मैं हमेशा तुम्हारे हंसते चेहरे को याद रखूंगी। आज और हमेशा।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेत्री ने सुशांत और संजना सांघी के साथ एक फोटो भी साझा की, जो उनकी आगामी फिल्म 'दिल बेचारा' में दिवंगत अभिनेता के सह-कलाकार थे।
(आईएएनएस)
जुनैद खान: पहली फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व मिली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सप्ताहांत तक बॉक्स ऑफिस पर औसत रही जॉन विक : 4
एसएस राजामौली की छत्रपति से होगा एक और दक्षिणी नायक का हिन्दी डेब्यू
Daily Horoscope