मुंबई। अभिनेत्री सुरवीन चावला ने वेब श्रृंखला ‘हक से’ में अपनी भूमिका के लिए खुद कपड़ों की खरीदारी की। सुरवीन एएलटीबालाजी शो में मुस्लिम लडक़ी मेहर की भूमिका निभा रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शो में वह बाल रोग विशेषज्ञ की भूमिका में हैं और अपने किरदार की जटिलता को ध्यान में रखते हुए सुरवीन ने मेकअप और पोशाक पर खुद काम किया और कश्मीर के स्थानीय बाजारों से पारंपरिक कपड़े और शॉल खरीदी।
सुरवीन ने कहा, ‘‘जब मैंने ‘हक से’ की पटकथा पढ़ी, तो मैंने खुद विचार किया कि किरदार कैसे दिखेंगे। मैंने निर्माताओं से बात की और कश्मीर के स्थानीय बाजारों में कपड़ों की खरीदारी की। यह अनुभव शूटिंग से पहले प्रस्तुतिकरण जैसा था। सौदेबाजी में मजा आया और कम कीमत में सामान खरीदा।’’
रणबीर ने 'शमशेरा' की सह-कलाकार वाणी कपूर की सराहना की
आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर आया सामने
सोना महापात्रा ने ट्विटर के सीईओ का ध्यान अपनी मातृ संस्था में सेक्सिज्म की ओर खींचा
Daily Horoscope