कोविड-19 के दौर में सिनेमाघरों के बंद होने का भरपूर फायदा ओटीटी प्लेटफार्म को मिला। पहले जहाँ गिने-चुने युवा ओटीटी पर नजर आते थे, कोविड-19 के दौरान पूरा का पूरा परिवार ओटीटी पर नजर आने लगा। फिल्म उद्योग ने भी कोविड-19 की परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को बदला और फिल्मों का सीधा प्रसारण ओटीटी पर होने लगा। इस दौरान जहाँ अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के ओटीटी पर लाए वहीं बॉलीवुड के युवा सितारे आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी इस माध्यम को अपने लिए आजमाते नजर आए। बड़े सितारों को तो सफलता नहीं मिली लेकिन इन युवा सितारों को जरूर दर्शकों ने सिर माथे बिठाया। बड़े सितारों को दर्शकों ने सिनेमाघरों में ही देखना रैफर किया। नतीजा सूर्यवंशी की सफलता के रूप में सामने आया। ओटीटी के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए अब ये कहा जाने लगा है कि इससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम एरा खत्म हो जाएगा लेकिन सुपरस्टार सलमान खान ऐसा नहीं मानते। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
बिग बॉस 16: सलमान की फीस 1000 करोड़, अक्टूबर में होगा ऑन एयर
मुझे लगता है कि मैं 'बेसुरा' हूं: लकी अली
Daily Horoscope