नई दिल्ली। आखिरकार सनी लियोनी के Mr. V की पहचान हो गई। वो कोई और नहीं, बल्कि ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, VMate है। इस प्लेटफॉर्म ने नए साल के जश्न, #SunnyKaNewYearCall के लिए सनी लियोनी के साथ सहयोग किया है। सर्वोच्च विजेता को सनी लियोनी के साथ डिनर डेट पर जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सनी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाईल को अपडेट किया और बताया कि वो यह नया साल Mr. V के साथ बिताएंगी। इस अपडेट से उनके फैंस में कौतुहल फैल गया कि ये Mr. V कौन हैं। कुछ फैंस ने तो यह दावा तक कर दिया कि वो ही Mr. V हैं। कई लोगों ने अनुमान लगाया कि Mr. V भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, विराट कोहली या मशहूर अभिनेता, विद्युत जामवाल हो सकते हैं, यहां तक कि टीवी अभिनेता विवियन का नाम भी सामने आया। लेकिन अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है! सनी के Mr. V, VMate हैं और VMate के सभी यूज़र्स को उनके साथ नया साल मनाने का अवसर मिलेगा।
VMate के नए साल के अभियान #SunnyKaNewYearCall के तहत, VMate ने सनी लियोनी के साथ एक एक्सक्लुसिव वीडियो स्टिकर बनाया है, ताकि यह नया साल यूज़र्स के लिए यादगार बने। यह इंटरैक्टिव वीडियो स्टिकर स्मार्टफोन के वीडियो कॉलिंग फीचर की तरह ही है। इसलिए जब भी क्रिएटर वीडियो स्टिकर खोलेगा, तब ऐसा दिखेगा कि सनी लियोनी उसे कॉल कर रही है और जैसे-जैसे वीडियो स्टिकर आगे बढ़ेगा, सनी यूज़र की गहरी दोस्त की भांति ही अपनी भावनाएं उससे शेयर करते दिखेंगी। इसके बाद यूज़र सनी से नए साल का जश्न उनके साथ मनाने के लिए पूछ सकते हैं। इंटरैक्टिव वीडियो स्टिकर के साथ वीडियो कॉल का पूरा सफर न केवल रचनात्मक है, बल्कि बिल्कुल वास्तविक एवं पर्सनलाईज़्ड है। इस अभियान में भाग लेने के लिए यूज़र्स गूगल प्ले से VMate निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं और 2019 की समाप्ति जोश के साथ करने के लिए इस आकर्षक अभियान से जुड़ सकते हैं।
‘इंडियन आइडल’ के स्पेशल एपिसोड में करिश्मा कपूर ने 'दादाजी' राज कपूर को किया याद
सान्या मल्होत्रा ने 'आंख' के सेट से कैंडिड बीटीएस तस्वीरें पोस्ट कीं, अब कर रही ट्रेंड
वरूण धवन ने आधुनिक प्रॉपर्टी और आगामी फिल्म बेबी जॉन के ट्रेलर का अनावरण किया
Daily Horoscope