मुंबई। अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) का मानना है कि सिर्फ डांस सीख लेने और बॉडी बना लेने से कोई अभिनेता नहीं बन जाता। अभिनय इससे कहीं अधिक बढ़कर है। नेशनल अवॉर्ड विजेता सनी ने आईएएनएस से कहा, "अभिनय कोई आसान पेशा नहीं है। हालांकि, इस पेशे के लिए आपको सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता नहीं होती, लेकिन इसके लिए आपके अंदर यह कला (अभिनय) होनी चाहिए। आजकल लोग बॉडी बना लेते हैं और डांस सीख लेते हैं। ये सभी हालांकि, आपके कौशल का हिस्सा है, न कि अभिनय हैं। अभिनय एक दृढ़ संकल्प है, यह एक सपना है और आपको फिल्मों को लेकर जुनूनी होना होगा। तभी आप अभिनय करना शुरू कर सकते हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'घायल', 'दामिनी', 'गदर : एक प्रेमकथा', 'बॉर्डर', जैसी कई फिल्मों के जरिए अपने अभिनय कौशल से पूरे देश को प्रभावित करने वाले सनी ने आगे कहा, "सिर्फ प्रतिभा होना ही काफी नहीं है, आपको एक इंसान के तौर पर भी मजबूत बनना पड़ेगा, जिससे कि आप कठिनाईयों का सामना करना सीख सकें और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें। यह काफी महत्वपूर्ण हैं।" (आईएएनएस)
'सिटाडेल' के ट्रेलर में मैडेन और प्रियंका के मेमोरी लॉस पर फोकस
बेटी मालती मैरी को पहली बार भारत लेकर आए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस...देखें तस्वीरें
रजनीकांत की बाबा की असफलता से खत्म हुआ मेरा साउथ करियर : मनीषा कोइराला
Daily Horoscope