गदर-2 की
अप्रत्याशित सफलता ने एक बार फिर से सनी देओल को फिल्म उद्योग में चर्चा में ला
दिया है। इस फिल्म की सफलता ने सनी देओल के लिए वही काम किया है जो कभी उनके पिता
धर्मेन्द्र के लिए अनिल शर्मा की फिल्म हुकूमत ने किया था। हुकूमत से पहले धर्मेन्द्र
ने भी असफलता का लम्बा दौर देखा। हुकूमत की सफलता के बाद धर्मेन्द्र ने फिर लगातार
सफल फिल्मों की झड़ी लगा दी थी। गदर-2 की सफलता के बाद निर्माता-निर्देशकों को लगने
लगा है कि सनी की दर्शकों में अभी भी माँग बरकरार है। फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस एंजॉय करने के बाद सनी देओल इन दिनों अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं। वे वहां फैमिली वेकेशन मना रहे हैं। इसी बीच अभिनेता के अगले प्रोजेक्ट को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।
चर्चा है कि गदर-2 की सक्सेस के बाद सनी को बॉलीवुड के कई जाने-माने डायरेक्टर्स ने अप्रोच किया है। हालांकि, 65 की उम्र में हिंदी सिनेमा के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले सनी अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी सोच-विचार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल अपनी अगली फिल्म के लिए डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से बात कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि इस फिल्म को आमिर खान अपने बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे। सनी और संतोषी इससे पहले साथ में ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं।
इसके अलावा चर्चा यह भी है कि सनी ने डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ एक फिल्म को लेकर मीटिंग की है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसका सनी ने अब तक सिर्फ आइडिया ही लिया है। वे जल्द ही इसका नेरेशन भी लेंगे। डायरेक्टर डुओ अब्बास-मस्तान ‘बाजीगर’, ‘सोल्जर’ और ‘खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
इसके अलावा सनी बॉर्डर फेम डायरेक्टर जे पी दत्ता के साथ भी किसी फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं। चर्चा थी कि यह बॉर्डर 2 पर इस पर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईशान खट्टर के बारे में बोले अनुज दुहान, को-स्टार से भाइयों में बदलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही
'2 स्टेट्स' की रिलीजिंग को छोड़कर रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे करण जौहर
मणि रत्नम से फोन पर जब काजोल ने कहा- 'मैं टॉम क्रूज हूं', करण जौहर ने सुनाया मजेदार किस्सा
Daily Horoscope